चीनी किसानों ने पकड़ा 5 किलो का चूहा, काटने की कोशिश की तो टूट गए दो चाकू

चीन के एक गांव में पांच किलो के एक चूहे ने किसानों की नाक में दम कर रखा था. किसानों ने जैसे-तैसे उसे पकड़ तो लिया, लेकिन उन्हें चूहे की मजबूती का अंदाजा नहीं था.

Advertisement
पूरी मछली निगल लेता था यह चूहा पूरी मछली निगल लेता था यह चूहा

aajtak.in

  • शाओयांग,
  • 02 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

चीन के एक गांव में पांच किलो के एक चूहे ने किसानों की नाक में दम कर रखा था. किसानों ने जैसे-तैसे उसे पकड़ तो लिया, लेकिन उन्हें चूहे की मजबूती का अंदाजा नहीं था.

किसानों ने खाने के मकसद से जब चूहे को काटने की कोशिश की तो उसकी मोटी खाल और हड्डियों को भेदने में उनके दो चाकू टूट गए.

Advertisement

घटना हुनान प्रांत के शाओयांग के एक गांव की है. किसानों का दावा है कि एक मीटर लंबा यह चूहा पूरी की पूरी मछली एक बार में निगल लेता है. इसका वजन एक औसत चूहे से दस गुना ज्यादा है. किसानों ने जब इसे पहली बार देखा तो यह गांव के एक तालाब में करीब 3 किलो की मछली पर झपट्टा मार रहा था.

ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, भयावह दिखने वाले इस चूहे को पानी पर चलते हुए देखा गया. वह एक बड़ी मछली को खींचकर किनारे पर ला रहा था. गांव वालों के मुताबिक, उसने अपने मजबूत जबड़ों के सहारे पूरी मछली निगल ली.

गांव वालों ने इस चूहे को पकड़कर मार डाला. दक्षिणी चीन के कई हिस्सों में चूहों को खाया जाता है. इस चूहे को कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. माना जा रहा है कि यह चिकन के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पौष्टिक है.

Advertisement

मई में शंघाई में एक स्कैंडल बड़ा चर्चित रहा था, जिसमें भेड़ के गोश्त के नाम पर चूहे का मांस परोसा जा रहा था. मामले में 900 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement