एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को पुणे पहुंचे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • पुणे,
  • 04 मार्च 2009,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को पुणे पहुंचे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राहुल गांधी सीधे पुणे से करीब 25 किलोमीटर दूर मंजरी पहुंचे और वसंतदादा चीनी संस्थान में पवार से मुलाकात की.

राहुल ने शरद पवार से किन मुद्दों पर बात की अभी तक इस बात की जानकारी किसी को नहीं है. गौरतलब है कि कांग्रेस पर दबाव बढ़ाते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने आम चुनावों में महाराष्ट्र में पार्टी के लिए 50 फीसदी सीटों की मांग की थी.

इसके अलावा उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस को यूपीए के अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव पूर्व गठबंधन बनाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो एनसीपी किसी दूसरे विकल्प पर सोच सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement