ओबामा का रवैया सकारात्‍मक: शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने साकारात्‍मक संकेत दिए हैं और आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में पाकिस्‍तान का सहयोग मांगा है. वह मुल्‍तान में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • मुल्‍तान,
  • 31 जनवरी 2009,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने साकारात्‍मक संकेत दिए हैं और आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में पाकिस्‍तान का सहयोग मांगा है. वह मुल्‍तान में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान के साथ पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में बदलाव आया है और रिश्‍ते पहले से सुधरे हैं. उन्‍होंने भारत के साथ स‍हयोग करने की बात भी कही. कुरैशी ने यह भी कहा कि कश्‍मीर मसले के हल के लिए उस पर ध्‍यान दिया जाना जरूरी है और क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement