कुंग फू भी हो ओलंपिक में शामिलः जैकी चैन

मार्शल आर्ट सुपरस्टार के नाम से मशहूर अभिनेता जैकी चैन की चाहत है कि ओलंपिक में कुंग फू को अधिकारिक तौर पर खेल का दर्जा मिले.

Advertisement

भाषा

  • लंदन,
  • 24 अगस्त 2010,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

मार्शल आर्ट सुपरस्टार के नाम से मशहूर अभिनेता जैकी चैन की चाहत है कि ओलंपिक में कुंग फू को अधिकारिक तौर पर खेल का दर्जा मिले.

जैकी चैन इन दिनों मार्शल आर्ट का जमकर प्रचार कर रहे है ताकि ओलंपिक कमेटी के सदस्यों को कुंग फू को प्रतियोगिता वर्ग में शामिल करने के लिये राजी किया जा सके.

जैकी ने खुद इस कला को अपने बचपन के दिनों से सीखना शुरु कर दिया था. 56 वर्ष की उम्र होने के बावजूद आज भी वह नियमित तौर पर इसका अभ्यास करते है.

Advertisement

चैन ने कहा, ‘मैं वाशु (ताइक्वांडो और जूडो को चीन की मंडारिन भाषा में वाशु कहते है) को बहुत ही पसंद करता हूं और मैं इसे भविष्य में ओलंपिक में शामिल होते देखना पसंद करूंगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement