आस्ट्रेलिया में भारतीय पर हमला, पुलिस पर मामले को छिपाने का आरोप

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पर भारतीय पर एक बार हमला किया गया और पुलिस पर मामले को छिपाने का आरोप लगा है. इस मामले में एक संदिग्ध को आरोपित किया गया है.

Advertisement

भाषा

  • मेलबर्न,
  • 05 अप्रैल 2010,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पर भारतीय पर एक बार हमला किया गया और पुलिस पर मामले को छिपाने का आरोप लगा है. इस मामले में एक संदिग्ध को आरोपित किया गया है.

34 वर्षीय नरेंद्र कुमार पटेल पर चाकू से हमला किया गया. 17 मार्च को व्यस्ततम रोमा स्ट्रीट स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-9 पर जब वह इंतजार कर रहा था तब शाम 4.20 बजे हमला किया गया.

Advertisement

खबर में कहा गया है कि पटेल पर पीछे से हमला किया गया और उसके गले पर जख्म हो गया. हालांकि जख्म बहुत गहरा न था. हमले के तुरंत बाद सड़क पार स्थित मुख्यालय में 26 वर्षीय एक युवक ने जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

संदिग्ध हमलावर पर सार्वजनिक स्थान पर हमले कर शारीरिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. माना जा रहा है कि चाकू अधिक धारदार नहीं रहने के कारण पटेल को गंभीर जख्म नहीं आये.

पुलिस अभियोजकों द्वारा जमानत के विरोध के बावजूद आरोपी को मुक्त कर दिया गया और 15 अप्रैल को फिर से उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement