सबसे कामयाब म्यूजीशियन हैं बेयोंस

आर एंड बी स्टार बेयोंस नोल्स अमेरिका में 21वीं सदी के पहले दशक की सबसे कामयाब म्यूजीशियन के तौर पर सामने आयी हैं.

Advertisement

भाषा

  • लॉस एंजिलिस,
  • 20 फरवरी 2010,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

आर एंड बी स्टार बेयोंस नोल्स अमेरिका में 21वीं सदी के पहले दशक की सबसे कामयाब म्यूजीशियन के तौर पर सामने आयी हैं.
द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ अमेरिका की ओर से जारी की गयी सूची में एलबम और वीडियो सर्टिफिकेशन कैटगरी में बेयोंस को पहले पायदान पर रखा गया है. खबर में कहा गया है कि 28 साल की बेयोंस नोल्स को एलबम और वीडियो की बिक्री के बदले 64 गोल्ड और प्लैटिनम सर्टिफिकेट मिले हैं. उन्होंने रिंगटोन की बिक्री के बदले भी इसे हासिल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement