भारतीय वायुसेना मना रही है स्‍थापना दिवस

भारतीय वायुसेना आज मना रही है अपना स्थापना दिवस. आज ही के दिन सन 1932में वायुसेना की स्थापना हुई थी. अपने स्थापना दिवस को एयरफोर्स ने शानदारढंग से मनाने की तैयारी की है.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अक्टूबर 2009,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

भारतीय वायुसेना आज मना रही है अपना स्थापना दिवस. आज ही के दिन सन 1932 में वायुसेना की स्थापना हुई थी. अपने स्थापना दिवस को एयरफोर्स ने शानदार ढंग से मनाने की तैयारी की है.

हिंडन एयरबेस पर होगा शो
दिल्ली के क़रीब हिंडन एयरबेस पर होगा वायुसेना का सबसे शानदार शो. जिसमें एयरफोर्स के एक से एक लड़ाकू विमान और दूसरे जहाज़ हिस्सा लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस शो में मिराज, सुखोई, मिग 29 जैसे क़रीब 54 लड़ाकू जहाज़ अपनी ताक़त की नुमाइश करेंगे. इसके अलावा वायुसेना अपनी दूसरी सुरक्षा तैयारियों को भी इस शो में दिखाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement