एपिंग में तीन भारतीयों पर हुए हमले के बाद विक्टोरिया की पुलिस ने कहा कि उसने हमले की परिस्थितियों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी.
70 लोगों के समूह ने किया था हमला
पीड़ितों के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया था कि 70 लोगों के एक समूह ने तीन भारतीयों पर हमला किया. पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि सिर्फ चार लोग हमले में शामिल थे और लगभग 20 लोग राहगीर थे. ‘द एज’ ने कार्यकारी वरिष्ठ सार्जेंट ग्लेन पार्कर के हवाले से कहा कि वास्तविक हमले में सिर्फ चार लोग शामिल थे और लगभग 20 लोग वहां खड़े थे.
नस्ली हमलों की परिस्थितियों की जांच शुरू
विक्टोरिया पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने लगभग 15 पुरूषों और महिलाओं को नस्ली टिप्पणी करते हुए देखा और एक महिला को रास्ते से जाते हुए एक व्यक्ति पर पानी फेंकते हुए देखा. उन्होंने कहा कि पुलिस के पीड़ितों को ले जाने के दौरान भी समूह का नस्ली टिप्पणियां करना जारी था. प्रवक्ता ने कहा कि विक्टोरिया पुलिस ने नस्ली हमलों की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है.
पूछताछ के बाद 4 लोगों को छोड़ दिया
शनिवार को एपिंग में एक महीने पहले पहुंचे 26 वर्षीय सुखदीप सिंह, उसके भाई गुरदीप सिंह और उनके अंकल मुख्त्यार सिंह पर एक बार में पूल खेलते समय ऑस्ट्रेलियाइयों के एक समूह ने हमला कर दिया था. पुलिस ने कहा था कि इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.
भाषा