डब्ल्यूएचओ ने स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया

भारत सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्वाइन फ्लू के नये मामले सामने आने के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी के प्रति अपना सतर्कता स्तर बढ़ाकर अधिकतम छह करते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया.

Advertisement

भाषा

  • जिनेवा/नयी दिल्ली,
  • 12 जून 2009,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

भारत सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्वाइन फ्लू के नये मामले सामने आने के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी के प्रति अपना सतर्कता स्तर बढ़ाकर अधिकतम छह करते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया.

भारत में 2 और स्‍वाइन फ्लू के मरीज
भारत में दो और व्यक्ति स्वाइन फ्लू के लिए सकारात्मक पाये गये. इनमें एक दिल्ली और दूसरा गोवा का है. इसके साथ ही ऐसे मामलों की देश में संख्या बढ़कर 15 हो गयी है.

राजधानी दिल्ली में 41 वर्षीय एक महिला स्वाइन फ्लू की ताजा शिकार है. यह महिला हैती से लौटी है. उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इस बीमारी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोस्टन के 17 साल के छात्र के पिता का परीक्षण इस बीमारी के लिए नकारात्मक पाया गया है जिसमें कल इस बीमारी के लक्षण पाये गये थे. अन्य सकारात्मक मामला एक पुरूष यात्री का है जो जर्मनी होते हुए लंदन से गोवा पहुंचा था. उसे गोवा हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर पीएचसी चिकलिम में अलग थलग रखा गया है.

74 देश इस विषाणु से प्रभावित
कुल 74 देश अब इस विषाणु से प्रभावित हैं. स्वीडिश सरकार ने एक बयान में कहा कि स्वीडन के स्वास्थ्य मंत्री मारिया लारसन इंफ्लुएंजा एएच1 एन1 के बारे में चेतावनी स्तर को छह करने के डब्ल्यूएचओ निर्णय के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाली हैं.

डब्ल्यूएचओ जिनेवा में अपने मुख्यालय में इस विषाणु को लेकर एक बैठक कर रहा है. यह विषाणु दो महीने पूर्व मेक्सिको में प्रकट हुआ और अब एशिया और यूरोप के साथ साथ अमेरिकियो में काफी पसर गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement