कनाडा में भी छह भारतीयों पर नस्ली हमला

आस्ट्रेलिया में जहां भारतीयों पर हमले हो रहे हैं वहीं कनाडा के वेंकूवर के बाहरी क्षेत्र में टेनिस खेलने के दौरान युवकों के एक समूह ने भी छह भारतीयों पर नस्लीय हमला कर दिया.

Advertisement

भाषा

  • टोरंटो,
  • 10 जून 2009,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST

आस्ट्रेलिया में जहां भारतीयों पर हमले हो रहे हैं वहीं कनाडा के वेंकूवर के बाहरी क्षेत्र में टेनिस खेलने के दौरान युवकों के एक समूह ने भी छह भारतीयों पर नस्ली दुर्भावना से हमला कर दिया.

पुलिस ने एक महिला सहित चार कनाडाई लोगों को गत शुक्रवार एल्डरग्रोव में टेनिस खिलाड़ियों के एक समूह को नस्ली दुर्भावना भरे शब्द कहने और उन्हें लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार हुए सभी चार आरोपी किशोरवय के हैं। उन पर लूटपाट हथियार से हमला करने और धमकियां देने का आरोप है.

स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से खबर दी कि यह हमला तब हुआ जब चारों किशोर जैकमैन पार्क के टेनिस कोर्ट में छह खिलाड़ियों के पास गये. इन युवाओं ने छह पीड़ितों पर हमला करने के लिये धातु और डंडों का कथित रूप से इस्तेमाल किया. वे हमला करने के दौरान नस्ली दुर्भावना वाले शब्द बोल रहे थे.

इन खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट के एक कोने में ले जाया गया. इनमें से एक पर बोर्ड के जरिये सिर पर वार किया गया. हमलावर किशोर इन खिलाड़ियों की निजी वस्तुएं अपने साथ ले गये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement