लंदन में अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी शिल्पा

भाज्ञ कैसे मेहरबान होता है यह जानना हो तो शिल्पा शेट्टी का उदाहरण दिया जा सकता है. यूपी और बिहार को लूटने निकली इस लंबी छरहरी बाला को खुद नहीं मालूम था कि एक दिन वह पूरी दुनिया को लूट लेंगी.

Advertisement

भाषा

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जून 2009,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

भाज्ञ कैसे मेहरबान होता है यह जानना हो तो शिल्पा शेट्टी का उदाहरण दिया जा सकता है. यूपी और बिहार को लूटने निकली इस लंबी छरहरी बाला को खुद नहीं मालूम था कि एक दिन वह पूरी दुनिया को लूट लेंगी. ब्रिटेन के मशहूर रिएलिटी शो बिग ब्रदर को जीतकर रातों रात प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंची शिल्पा शेट्टी रविवार लंदन में अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं.

17 साल पहले 17 साल की उम्र में उन्होंने 'बाजीगर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और अपनी दमदार भूमिका की बदौलत उन्हें सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड मिला. अपने करियर के सफर में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे. अक्षय के साथ 'चुरा के दिल मेरा' से सलमान के साथ 'फिर मिलेंगे' तक आते आते शिल्पा ने किरदारों को जीना शुरू कर दिया. 'फिर मिलेंगे' को लेकर प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक तरन आदर्श का कहना था कि इस फिल्म में शिल्पा ने यादगार भूमिका निभाई.

अपने फिल्मी करियर के दौरान शिल्पा कई बार सुर्खियों का हिस्सा बनी. कभी अक्षय के साथ रोमांस की खबरों के कारण तो कभी अंडरवर्ल्ड के साथ उनके माता पिता के संबंधों के कारण. कभी तमिल अखबार में छपे फोटो के कारण तो कभी रिचर्ड गेर के चुंबन प्रकरण के कारण. इन तमाम खबरों पर भारी पड़ी शिल्पा की ब्रिटेन में बिग ब्रदर जीतने की खबर जिसने शिल्पा को रातों रात दुनियाभर में मशहूर कर दिया.

शिल्पा शेट्टी को हिंदी फिल्मों की सबसे अच्छी फिगर वाली अभिनेत्रियों में गिना जाता है लेकिन उनका फिल्मी करियर औसत ही रहा लेकिन ब्रिटेन के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग ब्रदर में शामिल होकर उन्होंने शोहरत की उन बुलंदियों को छू लिया जिनपर पहुंचने का वह सिर्फ सपना देखा करती थीं. इस शो में शामिल होने वाली वह पहली भारतीय सेलेब्रिटी थीं. उन पर हुई नस्लभेदी टिप्पणियों के कारण यह शो भी विवाद में रहा. लेकिन शिल्पा ने तमाम बाधाओं को पार कर 63 प्रतिशत पब्लिक वोट पाकर शो जीत लिया. वह लोकप्रियता के उत्कर्ष पर पहुंच गई.

भारत की तो छोड़िए हाउस ऑफ कामंस से लेकर बकिंघम पैलेस तक ने उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए. मुंबई फिल्म जगत की यह अभिनेत्री इन सब गतिविधियों के अलावा और भी बहुत सी चीजों में व्यस्त रही. उन्होंने जानवरों के लिए पेटा फोटो शूट में हिस्सा लिया. उनका योगा कार्यक्रम खासा लोकप्रिय हुआ, उनकी रेसिपी बुक सोल करी काफी पसंद की गई और एक टेलीविजन के रिएलिटी शो बिग बॉस में उन्होंने प्रस्तोता की भूमिका भी बखूबी निभाई. किस्मत ने उन्हें वह सब दिया जिस के लिए ग्लैमर की दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियां तरसती हैं.

उनके पास शोहरत है पैसा है और हर तरफ उनकी चर्चा है. हाल ही में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम का मालिकाना हक डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर में खरीदा है. यानी वह अब क्रिकेट, मनोरंजन, सिनेमा और पैसे के हाईप्रोफाइल गठजोड़ का हिस्सा हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट के बुखार से निकलकर वह फिलहाल लंदन में हैं और वहीं अपना जन्मदिन मना रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement