लिट्टे को कुचलकर भारत की लड़ाई जीती: राजपक्षे

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का कहना है कि लिट्टे को कुचलकर एक तरह से उन्होंने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और जीती है.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 मई 2009,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का कहना है कि लिट्टे को कुचलकर एक तरह से उन्होंने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और जीती है. साप्ताहिक पत्रिका 'द वीक' को दिए साक्षात्कार में राजपक्षे ने कहा, "लिट्टे की सेना का नामो-निशान मिटाकर एक तरह से मैंने भारत की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया है.

लिट्टे द्वारा कब्जाए गए क्षेत्र में लोग पूरी तरह अपनी स्वतंत्रता खो चुके थे. उन्हें अपनी बात कहने या फिर खुशी मनाने का भी अधिकार नहीं था. भय का शासन खत्म करने के इस अभियान को युद्ध की संज्ञा देना गलत नहीं होगा." राजपक्षे ने कहा कि लिट्टे ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कराई थी, इस लिहाज से श्रीलंकाई राष्ट्रपति होने के नाते वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दक्षिण एशिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

राजपक्षे ने कहा, "मेरी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी. मैं उन लोगों को मार गिराना चाहता था, जिन्होंने राजीव गांधी की हत्या की थी. इस लिहाज से मैं आतंकवाद को खत्म करने के अभियान में दक्षिण एशियाई देशों के साथ था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement