Rachin Ravindra Break Sachin Tendulkar Record: वर्ल्ड कप 2023 में 4 नवंबर को मैच नंबर 35 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत हुई. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर कप्तान केन विलियमसन (95) और रचिन रवींद्र (108) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी.
68 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद केन और रचिन ने दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की पार्टनरशिप की. वहीं न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान के सामने 401 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया.
इस दौरान रचिन रवींद्र तो पाकिस्तान के खिलाफ अलग ही रंग में नजर आए. वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र ने तीसरा शतक जड़ दिया. वह उन बल्लेबाजों की कतार में शामिल हो गए, जिन्होंने अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में सबसे अधिक शतक बनाए हों. इस वनडे वर्ल्ड कप में रचिन के तीन शतक न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा हैं.
न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ियों के नाम वर्ल्ड कप में दो-दो शतक हैं. वहीं उन्होंने 25 साल से कम उम्र में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. यानी रचिन ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
25 वर्ष की आयु से पहले सर्वाधिक वर्ल्ड कप शतक
3 - रचिन रवींद्र (23 वर्ष, 351 दिन)
2 - सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष, 313 दिन)
न्यूजीलैंड के लिए एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक
3 - 2023 में रचिन रवींद्र*
2 - 1975 में ग्लेन टर्नर
2 - 2015 में मार्टिन गुप्टिल
2 - 2019 में केन विलियमसन
अपने पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन
532 - 2019 में जॉनी बेयरस्टो (11 पारी)
522 - 2023 में रचिन रवींद्र (8 पारी)
474 - बाबर आजम 2019 (8 पारी)
465 - 2019 में बेन स्टोक्स (10 पारी)
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
aajtak.in