एक हार और फिर उठे कई सवाल. लगातार मिल रही जीत से टीम इंडिया की कमजोरियां छिपी हुई थी. दो बल्लेबाज और दो गेंदबाज ये चारों मिलकर टीम को जीत पर जीत दिलाए जा रहे थे. मगर जोहानिसबर्ग में जैसे ही फिरकी जोड़ी फेल हुई विराट की टीम की सारी कमियां खुलकर सामने आ गई.