भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर अपनी 25वीं जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी. अब तक दोनों के बीच 90 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 40 और भारत ने 24 मैच जीते, 25 मैच ड्रॉ रहे, जबकि एक टाई रहा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की पूरी कवरेज के लिए 'आज तक' पर दो पूर्व भारतीय कप्तान मो.अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के अलावा कंगारु टीम के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लार्क, पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान, मदन लाल मौजूद रहेंगे.