टोक्यो ओलंपिक का आज 12वां दिन है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. उसे सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार मिली है. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम भारत पर हावी रही. बेल्जियम को 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला है. Alexander Hendrickx ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बेल्जियम की बढ़त को मजबूत कर दिया. उन्होंने मैच में तीसरा गोल किया. इस मौके पर आजतक ने बात की पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की से. देखें इस पूर्व खिलाड़ी ने भारत की हार के पीछे क्या बताई वजह.
India's dreams of winning a 9th Olympic Gold medal in men's hockey came down crashing in a span of 15 minutes as they lost an intensely fought semi-final to world champions Belgium 2-5 at the Oi Hockey Stadium in Tokyo on Monday. In this video, watch former Captain Dilip Tirkey talking about why India lost.