रंगारंग कार्यक्रम के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन, तीन साल बाद पेरिस में भिड़ेंगे चैम्पियंस

रंगारंग कार्यक्रम के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन हो गया है. 23 जुलाई को शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह की शुरुआत आतिशबाजी के साथ हुई.

Advertisement
Tokyo Olympics 2020 (Photo-Getty Images) Tokyo Olympics 2020 (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • टोक्यो,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • 23 जुलाई को शुरू हुआ था टोक्यो ओलंपिक-2020
  • भारत के लिए खास रहा टोक्यो ओलंपिक

23 जुलाई को शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविवार को हुआ. दुनियाभर के खिलाड़ी अब तीन साल बाद फ्रांस की राजधानी पेरिस में जुटेंगे. टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह की शुरुआत आतिशबाजी के साथ हुई. पूरे ओलंपिक स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया. क्लोजिंग सेरिमनी में भारत के 10 भारतीय एथलीटों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 

Advertisement

रेसलर बजरंग पुनिया ने भारतीय दल की अगुवाई की. वह क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर चलते दिखे. बता दें टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए यादगार रहा है. उसने ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल जीता. 

अंतिम अध्याय की शुरुआत आतिशबाजी से हुई

कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित हुए 32वें ओलंपिक खेल समापन समारोह के साथ समाप्त हुए, जिसमें आगे बढ़ने का संदेश दिया गया. समापन समारोह एक वीडियो के साथ शुरू हुआ, जिसमें 17 दिन की स्पर्धाओं का सार था.

Photo-Getty Images

अंतिम अध्याय की शुरुआत स्टेडियम में आतिशबाजी से हुई, जिसमें आयोजकों ने ‘अनगिनत व्यक्तियों के लिए आभार व्यक्त किया.’ जिन्होंने ओलंपिक खेलों को समापन समारोह तक पहुंचाने में मदद की. इसके बाद जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक आधिकारिक स्टैंड में उपस्थित हुए.

Advertisement

शुरुआती वीडियो में फोकस रिकॉर्ड और स्कोर पर नहीं, बल्कि उन सभी खिलाड़ियों के साहसिक प्रयासों पर था जिन्होंने रोज कोविड-19 जांच करवाते हुए कड़े बायो-बबल में हिस्सा लिया. समारोह का मुख्य संदेश था कि खेल एक उज्जवल भविष्य के दरवाजे खोलेंगे. 

भारत सात पदक से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके निश्चित उज्जवल भविष्य की ओर देख सकता है, जिसमें भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद पहला स्वर्ण दिलाया जो खेलों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का देश का पहला पदक भी है.

टोक्यो 2020 अध्यक्ष ने जज्बे की प्रशंसा की

टोक्यो 2020 अध्यक्ष ने सेको हाशिमोटो ने कहा कि खेलों से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का कोई संबंध नहीं है. टोक्यो में शुक्रवार को 4,066 मामले सामने आए.

ओलंपिक खेल समाप्त हो गए हैं तो आयोजकों को फैसला करना होगा कि पैरालंपिक के दौरान दर्शकों को अनुमति दी जाए या नहीं. हाशिमोटो ने कहा कि इसका फैसला सही समय पर किया जाएगा. पैरालंपिक 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement