Tokyo Olympics: जब PM मोदी ने मैरीकॉम से पूछा- आपका फेवरेट पंच कौन सा है, मिला ये जवाब

पीएम मोदी के इस सवाल के जवाब में मैरीकॉम ने कहा, उनका फेवरेट पंच हुक है. उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग में मेरे फेवरेट खिलाड़ी मोहम्मद अली हैं. अली ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. इतना ही नहीं मैरीकॉम ने पीएम से अपने बच्चों के बारे में भी बात की.

Advertisement
PM Narendra Modi interacts with mc mary kom PM Narendra Modi interacts with mc mary kom

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • PM ने टोक्यो ओलंपिक जाने वाले एथलीट्स से की बात
  • पीएम ने मैरीकॉम से पूछा- उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक जाने वाले दल में से 15 खिलाड़ियों से चर्चा की. इन खिलाड़ियों में दीपिका कुमारी, प्रवीण जाधव, सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा, दुती चंद, आशीष कुमार, मेरी कॉम, मनिका बत्रा, विनेश फोगाट, साजन प्रकाश और मनप्रीत सिंह शामिल रहे.

पीएम मोदी ने ओलंपिक में पदक विजेता और वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम से भी चर्चा की. पीएम मोदी ने मैरिकॉम से पूछा कि आपका फेवरेट पंच कौन सा है और आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है?

Advertisement

पीएम मोदी के इस सवाल के जवाब में मैरीकॉम ने कहा, उनका फेवरेट पंच हुक है. उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग में मेरे फेवरेट खिलाड़ी मोहम्मद अली हैं. अली ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. इतना ही नहीं मैरीकॉम ने पीएम से अपने बच्चों के बारे में भी बात की.

बच्चे मिस करते हैं- मैरिकॉम
मेरीकॉम ने कहा, घर पर मेरे बच्चे मुझे मिस करते हैं. लेकिन मैं उन्हें समझाती हूं कि मैं देश के लिए खेलने जा रही हूं. आपको पापा की बात माननी चाहिए. उनको फॉलो करना चाहिए. बच्चे ऑनलाइन क्लास की वजह से बोर हो रहे हैं. मैंने उन्हें समझाया है कि आप घर में रहें और सुरक्षित रहें.  

ओलंपिक 2012 में पदक जीत चुकीं मैरिकॉम
एमसी मेरीकॉम ओलंपिक में पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 के 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता था. मेरीकॉम के नाम विश्व चैम्पियनशिप में सर्वाधिक मेडल (6 गोल्ड+ एक सिल्वर+एक ब्रॉन्ज) जीतने का रिकॉर्ड भी है. एमसी मेरीकॉम ने एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था. 

Advertisement

भारतीय दल का ध्वजवाहक होंगी मैरीकॉम
मैरीकॉम और हॉकी कप्तान मनप्रीस सिंह को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. दोनों 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगे. पहली बार ऐसा हुआ है, जब ओलंपिक में भारत के दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) होंगे. 

126 एथलीट लेंगे हिस्सा 
टोक्यो Olympics में इस बार भारत से 18 खेलों के 126 एथलीट हिस्सा लेंगे. यह भारत की ओलंपिक में जा रही अब तक की सबसे बड़ी टुकड़ी है. भारत 18 खेलों के 69 इवेंट्स में हिस्सा लेगा. इस बार भारत द्वारा अब तक के सबसे ज्यादा इवेंट्स में हिस्सा लिया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement