Advertisement

Olympics 2020 बेटियों पर नाज़ है: फैक्ट्री में काम करके मां ने नेहा को बनाया हॉकी स्टार

विशाल कसौधन | नई दिल्ली | 30 अगस्त 2021, 3:45 PM IST

ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है. आइए इन्हीं बेटियों में से एक नेहा गोयल के बारे में जानते हैं.

मिडफिल्डर नेहा गोयल (फाइल फोटो-PTI)

ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है. आइए इन्हीं बेटियों में से एक नेहा गोयल के बारे में जानते हैं.

5:18 PM (4 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में हार गई महिला टीम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत की महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है. उसे अर्जेंटीना के हाथों 1-2 से हार मिली है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. महिला टीम से पहले पुरुष टीम भी सेमीफाइनल का मैच हारी थी. उसे बेल्जियम से शिकस्त मिली थी. 

4:41 PM (4 वर्ष पहले)

नेहा के परिवार की धड़कनें बढ़ीं

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत और अर्जेंटिना के बीच मैच जारी है. अभी अर्जेंटिना 2:1 से आगे है. सोनीपत में हॉकी प्लेअर नेहा गोयल के परिवार की धड़कनें बढ़ गई हैं. नेहा की मां हाथ में भगवान कृष्ण की मूर्ति लेकर मैच देख रही हैं. (रिपोर्ट- ऐश्वर्या पालीवाल)

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

भारत 1:0 से आगे, जीतेंगी हमारी बेटियां!

Posted by :- Vishal Kasaudhan
3:45 PM (4 वर्ष पहले)

गुरजीत कौर ने दागा पहला गोल

Posted by :- Vishal Kasaudhan
Advertisement
3:30 PM (4 वर्ष पहले)

खिलाड़ियों को नहीं लेना चाहिए कोई प्रेशर: पूर्व हॉकी कप्तान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
3:27 PM (4 वर्ष पहले)

इन 16 बेटियों पर नज़रें

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत की बेटियों के सामने आज इतिहास रचकर पहली बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का चांस है. पूरे देश की नज़रें आज टोक्यो में टीम इंडिया पर टिकी हैं और सवा अरब लोगों की दुआएं देश की बेटियों के साथ हैं.  


जानिए सभी 16 बेटियों के बारे में (यहां क्लिक करें)

3:05 PM (4 वर्ष पहले)

नेहा गोयल के घर पर आजतक

Posted by :- Vishal Kasaudhan
11:14 AM (4 वर्ष पहले)

सोनीपत में जश्न का माहौल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टोक्यो ओलंपिक में जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रचा तो सोनीपत में खूब जश्न मनाया गया. नेहा की मां ने सावित्री ने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वह देश के लिए अबकी बार मेडल लेकर आएगी और जब यह मेडल लेकर आएगी तो उसका स्वागत किया जाएगा.

11:11 AM (4 वर्ष पहले)

मिडफील्डर ऑफ द ईयर हैं नेहा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बेटी को आगे बढ़ाने के लिए मां सावित्री फैक्ट्री में काम करने लगीं. इसके बाद नेहा गोयल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पहली बार 2011 जूनियर विश्व कप के लिए भारत टीम में उनका सलेक्शन हुआ. उस समय नेहा की उम्र महज 14 साल थी. इसके बाद नेहा को अंडर -21 फोर-नेशंस लाल बहादुर शास्त्री महिला हॉकी टूर्नामेंट में चुना गया था. वह 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. उन्हें हॉकी इंडिया मिडफील्डर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
11:11 AM (4 वर्ष पहले)

अच्छे जूते-कपड़े के लिए खेलना शुरू किया हॉकी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

एक अखबार से बात करते हुए नेहा गोयल ने कहा था कि जब वह छठी कक्षा में थीं, तब उनकी एक सहेली ने उन्हें हॉकी स्टिक थमा दिया था, उसी सहेली ने बताया था कि हॉकी खेलने से मुझे अच्छे जूते, कपड़े पहनने को मिलेंगे. नेहा ने अच्छे कपड़े-जूतों के लिए हॉकी खेलना शुरू किया. एक दिन नेहा को दो हज़ार रुपए का ईनाम मिला, इसके बाद हॉकी उनका जुनून बन गया.

11:11 AM (4 वर्ष पहले)

पिता को थी शराब की लत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली मिडफिल्डर नेहा गोयल कई लोगों के लिए मिसाल हैं. नेहा अपनी मां सावित्री और बहनों के साथ एक साइकिल फैक्ट्री में काम करती थीं. नेहा के पिता के शराब की लत थी और शराब पीने के बाद नेहा के पिता उसकी मां को गाली देते थे. परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. इस वजह से नेहा ने हॉकी खेलना शुरू किया.