लवलीना बोरगोहेन: कोरोना को मात देकर टोक्यो पहुंचीं, अब पक्का किया मेडल, पिता नहीं देख पाए आज का मैच

देश की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर मेडल का पंच जड़ दिया. 69 किग्रा. की कैटेगरी में लवलीना ने चीनी ताइपे की बॉक्सर को 4-1 से मात दी.

Advertisement
बॉक्सिंग में लवलीना ने रच दिया इतिहास (फोटो: PTI) बॉक्सिंग में लवलीना ने रच दिया इतिहास (फोटो: PTI)

हेमंत कुमार नाथ

  • गुवाहाटी,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल हुआ पक्का
  • बॉक्सिंग में लवलीना ने रच दिया इतिहास

जापान के टोक्यो में जारी ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में भारत का दूसरा मेडल पक्का हो गया है. शुक्रवार सुबह के मुकाबले में देश की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर मेडल का पंच जड़ दिया.

69 किग्रा. की कैटेगरी में लवलीना ने चीनी ताइपे की बॉक्सर को 4-1 से मात दी. जैसे ही भारत का दूसरा मेडल लवलीना ने पक्का किया, देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

Advertisement

कोरोना को मात देकर टोक्यो पहुंचीं

लवलीना बोरगोहेन के लिए ओलंपिक का रास्ता आसान नहीं था, क्योंकि ओलंपिक की शुरुआत से पहले ही लवलीना को कोरोना हो गया था. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि लवलीना एक सच्ची फाइटर हैं. पिछले साल उन्हें कोरोना वायरस हुआ था, जिसकी वजह से वह अस्पताल में भी भर्ती हुई थीं. इतना ही नहीं, लवलीना की मां भी जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ चुकी थीं, इन मुश्किलों के बाद भी लवलीना ने देश के लिए मेडल पक्का किया है. 

''मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगी और देश के लिए गोल्ड जीतना चाहूंगी''

~ लवलीना बोरगोहेन

पिता ने नहीं देखा आज का मैच

वहीं, लवलीना के पिता टिकेन बोरगोहेन ने अपने बेटी के चमत्कार पर खुशी जाहिर की है. लवलीना के पिता ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि उनकी बेटी ने देश के लिए मेडल पक्का किया है. लवलीना ने जो चाहा, अब वह उसे पूरा करने जा रही है. लवलीना के पिता ने बताया कि उन्होंने आज का मैच नहीं देखा था, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि बेटी सेमीफाइनल मैच में शानदार जंग लड़ेगी. 

Advertisement
लवलीना के मैच का स्कोर कार्ड

देश को लवलीना से उम्मीदें

असम के गोलाघाट की रहने वाली लवलीना की इस सफलता पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी बधाई दी है. हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि लवलीना ने बेहद बड़ा पंच किया है. वह लगातार हमें गर्व महसूस करवा रही हैं. 

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी लवलीना की जीत पर उन्हें बधाई दी. ओम बिड़ला ने ट्वीट किया कि #TokyoOlympics2020 में देश की बेटी #LovlinaBorgohain को बॉक्सिंग के सेमीफाइनल्स में प्रवेश कर भारत के लिए पदक सुनिश्चित करने पर बहुत-बहुत बधाई. राष्ट्र आपकी इस सफलता से गौरवान्वित है तथा अब आपकी स्वर्णिम सफलता के लिए कामना कर रहा है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में लवलीना का सामना बुधवार को मौजूदा विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement