IOC अध्यक्ष की फिसली जुबान... जापानियों को कह दिया 'चीनी'

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने पिछले हफ्ते टोक्यो पहुंचने के बाद मंगलवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर उपस्थिति दर्ज कराई. लेकिन इस दौरान अपने संबोधन में उनकी जुबान फिसल गई

Advertisement
IOC President Thomas Bach (L) speaks to Tokyo 2020 President Seiko Hashimoto during their meeting. (Getty) IOC President Thomas Bach (L) speaks to Tokyo 2020 President Seiko Hashimoto during their meeting. (Getty)

aajtak.in

  • टोक्यो,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक से हुई गलती
  • उनकी जुबान फिसल गई, हालांकि तुरंत अपनी गलती सुधार ली

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने पिछले हफ्ते टोक्यो पहुंचने के बाद मंगलवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर उपस्थिति दर्ज कराई. लेकिन इस दौरान अपने संबोधन में उनकी जुबान फिसल गई और वह ‘जापानी लोगों’ की बजाय ‘चीनी लोगों’ का जिक्र कर गए. बाक ने हालांकि तुरंत अपनी गलती सुधार ली थी.

बाक ने अपने उद्घाटन भाषण में ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो और सीईओ तोशिरो मुतो से कहा, ‘आपने ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो शहर को सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयार किया है. यह इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि हम अभी बेहद मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अब उद्घाटन समारोह में 10 दिनों का समय बचा है. इसका मतलब यह भी है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.’

बाक ने इसके बाद जापान के मेजबानों को संबोधित करते हुए ‘जापानी लोगों’ की बजाय ‘चीनी लोगों’ कह दिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने इसमें सुधार भी कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी का मुख्य लक्ष्य हर किसी, हमारे खिलाड़ियों, हमारे प्रतिनिधिमंडल और सबसे महत्वपूर्ण चीनी लोगों – जापानी लोगों के लिए सुरक्षित खेलों का आयोजन करना है.’

बाक के भाषण को दुभाषिया अंग्रेजी से जापानी अनुवाद कर रहा था. उनकी जुबान फिसली. लेकिन दुभाषिए ने ऐसा नहीं किया. इसके बावजूद जापानी मीडिया ने इसकी रिपोर्ट कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया हुई.


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement