टोक्यो ओलंपिक से पहले सिंधु को मिलेगा ये खास 'उपकरण', जानिए इसके फायदे

स्टर शटलर पीवी सिंधु के अनुरोध पर सरकार ने एक अत्याधुनिक ‘रिकवरी’ उपकरण खरीदने को मंजूरी दे दी, जिससे इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को टोक्यो ओलंपिक से पहले शारीरिक रूप से फिट बने रहने में मदद मिलेगी.

Advertisement
2016 Olympic Games silver medalist P.V. Sindhu (Getty) 2016 Olympic Games silver medalist P.V. Sindhu (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • भारत के पदक दावेदारों में शामिल हैं स्टार शटलर सिंधु
  • 24 घंटे के भीतर उपकरण खरीदने को मंजूरी दे दी गई

स्टर शटलर पीवी सिंधु के अनुरोध पर सरकार ने एक अत्याधुनिक ‘रिकवरी’ उपकरण खरीदने को मंजूरी दे दी, जिससे इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को टोक्यो ओलंपिक से पहले शारीरिक रूप से फिट बने रहने में मदद मिलेगी.

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने कहा कि 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता के इस उपकरण की मांग करने के 24 घंटे के भीतर इसे खरीदने को मंजूरी दे दी गई. SAI ने हालांकि इस उपकरण के कीमत का जिक्र नहीं किया.

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत के पदक दावेदारों में शामिल सिंधु इससे काफी खुश थीं. यह विशेष प्रकार का उपकरण है, जिससे खिलाड़ी को खेल के लिए खुद को फिट रखने में मदद मिलती है. इससे खिलाड़ी को दर्द, सूजन और खिंचाव को कम करने में सहायता मिलती है, जिसे बर्फीले पानी का इस्तेमाल होता है.

इसे खरीदने की प्रशासनिक मंजूरी के बाद सिंधु ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि SAI को ‘रिकवरी सिस्टम’ के लिए मेरे अनुरोध को मंजूरी देने में एक भी दिन का भी समय नहीं लिया.’ सिंधु ने कहा, ‘इससे लंबे ट्रेनिंग सत्र या मैच के बाद मुझे काफी मदद मिलेगी.’ टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement