टोक्यो ओलंपिक में कोरोना संक्रमण के मामले अब 100 के पार, 19 नए मामले

टोक्यो ओलंपिक में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 100 से अधिक हो गए. आयोजकों ने शुक्रवार को 19 नए मामले सामने आने की घोषणा की.

Advertisement
Tokyo Olympics Tokyo Olympics

aajtak.in

  • टोक्यो,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • खेलों से जुड़े कोरोना के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं
  • इनमें 11 खिलाड़ी हैं, चेक गणराज्य की टीम का छठा मामला सामने आया

टोक्यो ओलंपिक में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 100 से अधिक हो गए. आयोजकों ने शुक्रवार को 19 नए मामले सामने आने की घोषणा की. चेक गणराज्य का चौथा खिलाड़ी रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने रोज जारी होने वाले कोरोना अपडेट में बताया कि तीन खिलाड़ी, खेलों से जुड़े दस कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

खेलों से जुड़े कोरोना के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं, जिनमें से 11 खिलाड़ी हैं. चेक गणराज्य की टीम का छठा मामला सामने आया है.

देश की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा, ‘चेक गणराज्य दल का छठा सदस्य और चौथा खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है. रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल संक्रमित पाए गए हैं.’

उन्हें शनिवार को रोड रेस में भाग लेना था जो अब वह नहीं ले पाएंगे. इससे पहले चेक गणराज्य के दो बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी और एक टेबल टेनिस खिलाड़ी भी पॉजिटिव आया था. चेक दल के डॉक्टर व्लास्तिमिल वोरासेक भी गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले एक वॉलीबॉल कोच भी संक्रमित हो गए थे.

अन्य देशों में से चिली का एक ताइक्वांडो खिलाड़ी, नीदरलैंड का स्केटबोर्ड खिलाड़ी और ताइक्वांडो खिलाड़ी भी पॉजिटिव पाए गए. दक्षिण अफ्रीका के दो फुटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका का एक बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी पॉजिटिव निकला था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement