Advertisement

ओलंपिक्स न्यूज़

'खतरनाक परफॉर्मेंस भाई..', सुमित अंतिल के गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा का रिएक्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • 1/8

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (Javelin Thrower Sumit Antil) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास रच दिया. इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही ओलंपिक में ये कारनामा कर दिखाया. सुमित अंतिल की इस उपलब्धि पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा (Olympian Neeraj Chopra) ने अपने ही अंदाज में बधाई दी.

(फोटो- Tokyo Paralympics) 

  • 2/8

दरअसल, सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने पैरालंपिक (Paralympics) में 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित का ये थ्रो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. 

(फोटो- Tokyo Paralympics) 

  • 3/8

सुमित अंतिल के टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "खतरनाक प्रदर्शन भाई सुमित. आप पर गर्व है." (फोटो- गेटी) 

Advertisement
  • 4/8

आपको बता दें कि हाल ही में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भी (Tokyo Olympics) में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ऐसे में जब सुमित ने पैरालंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता तो नीरज ने उन्हें दिलचस्प अंदाज में बधाई दी. (फोटो- गेटी) 

  • 5/8

गौरतलब है कि सुमित ने इस मुकाबले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने पहले प्रयास में 66.95 मीटर का थ्रो किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. (सांकेतिक फोटो- गेटी) 

  • 6/8

इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 68.08 मीटर भाला फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

(सांकेतिक फोटो- गेटी) 

Advertisement
  • 7/8

हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले सुमित अंतिल का जन्म 1998 को हुआ था. सुमित की मां के मुताबिक, 2015 में सुमित को बाइक हादसे में अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. हादसे के बावजूद सुमित ने हार मानी और खेलों की तरफ ध्यान दिया. 

(फोटो- Tokyo Paralympics)

  • 8/8

सुमित ने साल 2018 में एशियन चैम्पियनशिप में 5वीं रैंक हासिल कर सके थे. इसके बाद साल 2019 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसी साल हुए नेशनल गेम में सुमित ने गोल्ड मेडल जीत खुद को साबित किया और अब सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास रच दिया. 

(फोटो- Tokyo Paralympics)

Advertisement
Advertisement