Advertisement

टोक्यो ओलंपिक

चोट के बावजूद टोक्यो ओलंप‍िक की तैयारी कर रहीं पहलवान सोनम मल‍िक, टारगेट में गोल्ड

पवन राठी
  • सोनीपत ,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • 1/8

पहलवान सोनम मलिक को पूरा भरोसा है कि वो इस बार ओलंप‍िक में देश को गोल्ड मेडल जरूर दिलाएंगी. सोनम मलिक ने कहा कि मेरे ऊपर देशवासियों का आशीर्वाद है. मेरे परिवार गांव वालों ने मुझ पर बहुत भरोसा किया है. तभी मैं आज यहां तक पहुंची हूं. 
 

  • 2/8

सोनम मलिक हरियाणा के छोटे से कस्बे गोहाना के मदीना गांव में पली बढ़ी हैं. कुश्ती से उनका जबरदस्त लगाव है. सोनम मलिक इस बार 65 किलोग्राम वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उनका फोकस भारत को गोल्ड दिलाने का है. सोनम मलिक दिन-रात जिम में रह कर तैयारियां कर रही हैं और खुद के स्टेमिना और पॉवर को बढ़ाने के लिए जम कर पसीना बहा रही हैं.

  • 3/8

ओलंपिक में जगह बनाने के लिए सोनम मलिक ने कजाखस्तान में एशियन ओलंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट में कजाखस्तान को मात दी थी. इस इवेंट में सोनम मलिक को चोट आ गई थी. 

Advertisement
  • 4/8

सोनम मलिक जिम और एकेडमी में रहकर अपने चोट को ठीक कर रही हैं. सोनम मलिक का कहना है कि गेम की तैयारी अच्छी चल रही है और इंडिया के लिए मेडल जरूर लेकर आएंगी.
 

  • 5/8

महज 18 साल की सोनम मलिक में गजब की फुर्ती और ताकत है जिसके सामने प्रतिद्वंदी के हौसले पस्त हो जाते हैं. सोनम मलिक की पहलवानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ओलंपिक खिलाड़ी साक्षी को भी दो बार हराया है.

  • 6/8

हालांकि साक्षी मलिक को सोनम अपना रोल मॉडल मानती हैं लेकिन वो ये जरूर मानती हैं कि साक्षी मलिक को हराकर उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है. सोनम मलिक को पूरा भरोसा है कि वो इस बार देश को गोल्ड मेडल जरूर दिलाएंगी.

Advertisement
  • 7/8

सोनम ने कहा कि मेरे ऊपर देशवासियों का आशीर्वाद है. मेरे परिवार गांव वालों ने मुझ पर बहुत भरोसा किया है. तभी मैं आज यहां तक पहुंची हूं. उन्होंने कहा कि 23 जुलाई से गेम शुरू होने जा रहे हैं. अभी में यहीं तैयारी कर रही हूं, फेडरेशन जिस टाइम टोक्यो भेजना चाहेगी, मैं चली जाऊंगी. 

  • 8/8

सोनम मलिक के कोच अजमेर मलिक सोनम को गुड़िया कहकर बुलाते हैं. हमने उनसे सोनम मलिक की तैयारियों को लेकर सवाल किया. अजमेर मलिक कहते हैं कि गुड़िया की तैयारी अच्छी चल रही है. उसकी तैयारियों से ऐसा लगता है कि वो इस बार गोल्ड पक्का लेकर आएगी. हालांकि वो चोटिल हैं लेकिन 3 अगस्त को पहले मैच से पहले वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगी.

Advertisement
Advertisement