Wimbledon Women Final 2025: पोलैंड की स्वियातेक ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराया, पहली बार विम्बलडन खिताब पर जमाया कब्जा

विम्बलडन चैम्पियनशिप 2025 में महिला सिंगल्स का फाइनल शनिवार को इगा स्वियातेक (पोलैंड) और अमांडा अनिसिमोवा (यूएसए) के बीच खेला गया. इस महामुकाबले में स्वियातेक ने खिताब अपने नाम किया और पहली बार विम्बलडन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

Advertisement
स्वियातेक ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराया (सोशल मीडिया) स्वियातेक ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराया (सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

विम्बलडन चैम्पियनशिप 2025 में महिला सिंगल्स का फाइनल शनिवार को इगा स्वियातेक (पोलैंड) और अमांडा अनिसिमोवा (यूएसए) के बीच खेला गया. इस महामुकाबले में स्वियातेक ने खिताब अपने नाम किया और पहली बार विम्बलडन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अनिसिमोवा, जिन्होंने सेमीफाइनल में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराया था, वह फाइनल में स्वियातेक के सामने कहीं नहीं टिक पाईं, जिन्होंने सेंटर कोर्ट पर 6-0, 6-0 से शानदार जीत हासिल करने के लिए केवल 57 मिनट का समय लिया.
   
यह मुकाबला लंदन के सेंटर कोर्ट पर हुआ. बता दें कि 13वीं वरीयता प्राप्त अनिसिमोवा पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची थीं. वहीं चार बार फ्रेंच ओपन और एक मौके पर अमेरिकी ओपन जीत चुकीं इगा स्वियातेक भी पहली बार विम्बडलडन फाइनल खेल रही थीं. 

Advertisement


ऐसे रहा फाइनल मुकाबला...

इगा स्वियातेक ने पहला सेट 6-0 से जीतने में सिर्फ़ 25 मिनट का समय लिया. उन्होंने अमांडा अनिसिमोवा को लव पर रोककर सेट का अंत किया. अनिसिमोवा ने 14 अनफोर्स्ड एरर कीं, जबकि स्वियातेक ने सिर्फ़ 2 एरर कीं. वहीं, दूसरे सेट में भी स्वियातेक ने कब्जा जमाया और एक घंटे से कम समय में ही उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया.


ऐसा रहा था फाइन का सफर

8वीं वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-0 से हराकर फाइनल का सफर तय किया था. वहीं 23 साल की अनिसिमोवा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.

2016 के बाद से हर बार विम्बलडन में किसी नई खिलाड़ी ने महिला सिंगल्स जीता है. 2016 के बाद गार्बाइन मुगुरुजा (2017), एंजेलिक कर्बर (2018), सिमोना हालेप (2019), ऐश बार्टी (2021), एलेना रिबाकिना (2022), मार्केटा वोंड्रोसोवा (2023) और बारबोरा क्रेजिकोवा (2024) ने विम्बलडन ट्रॉफी जीती. इस बार भी विम्बलडन को नई महिला चैम्पियन मिली है और स्वियातेक ने इसे अपने नाम किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement