Wimbledon Final 2023: 24 साल की मार्केटा वोंड्रोसोवा बनीं विम्बलडन चैम्पियन, ट्यूनीशियाई प्लेयर को हराकर रचा इतिहास

मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विम्बलडन 2023 चैम्पियनशिप में वूमेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में मार्केटा वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को शिकस्त दी. गैर वरीयता प्राप्त वोंड्रोसोवा के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा.

Advertisement
मार्केटा वोंड्रोसोवा (@Getty Images) मार्केटा वोंड्रोसोवा (@Getty Images)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विम्बलडन 2023 में महिला एकल का खिताब जीत लिया है. शनिवार (15 जुलाई) को खेले गए फाइनल मुकाबले में वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को 6-4, 6-4 से मात दी. गैर वरीयता प्राप्त वोंड्रोसोवा के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटा 20 मिनट तक चला.

24 साल की मार्केटा वोंड्रोसोवा ओपन एरा में विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 1963 में गैर-वरीयता प्राप्त बिली जीन किंग ने फाइनल में तो जगह बनाई थी, लेकिन तब वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट से हार गई थीं.

Advertisement

छठी वरीयता प्राप्त ओन्स जेब्युर फाइनल मुकाबले में अपना बेस्ट गेम नहीं दे पाईं. वहीं वोंड्रोसोवा ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाया. वोंड्रोसोवा ने सात में से छह मौकों पर जेब्युर की सर्विस तोड़ी. वहीं जेब्युर 10 में से चार मौकों पर ही विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस को ब्रेक कर सकीं. 28 साल की ओन्स लगातार दूसरे साल विम्बलडन फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन एक बार फिर वह खिताब जीतने से चूक गईं.

पिछले साल जेब्युर को फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने हरा दिया था. ओन्स यूएस ओपन 2022 के भी फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड नंबर-42 मार्केटा का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल रहा. साल 2019 के फ्रेंच ओपन में भी मार्केटा फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

Advertisement

उधर पुरुष सिंग्लस के फाइनल में रविवार (16 जुलाई) को सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा. जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में में आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के यानिक सिनर को 6-3 6-4 7-6 से हराया था. वहीं वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज ने तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 6-3 6-3 6-3 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की है.

अमेरिकी ओपन 2022 के विजेता अल्कारेज को पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अब अल्कारेज उस हार का बदला लेना चाहेंगे. जोकोविच की कोशिश अपना 24वां ग्रैंडस्लैम और कुल आठवां विम्बलडन टाइटल जीतने की होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement