क्वार्टर फाइनल में पहला सेट जीतकर स्टार वावरिंका से हारे सुमित नागल

23 साल के भारतीय ने स्विट्जरलैंड के दमदार खिलाड़ी वावरिंका के खिलाफ पहला सेट शानदार तरीके से 6-2 से अपने नाम कर उलटफेर करने की उम्मीद जगा दी थी.

Advertisement
Sumit Nagal (Twitter) Sumit Nagal (Twitter)

aajtak.in

  • प्राग,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • वावरिंका को चुनौती दी, लेकिन फिर दबाव में आकर हारे
  • तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से हारे नागल
  • 17वें नंबर के वावरिंका ने अगले दो सेट 6-0 6-1 से जीते

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने गुरुवार को प्राग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहला सेट अपने नाम कर तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टैन वावरिंका को चुनौती दी, लेकिन फिर दबाव में आकर हार गए.

23 साल के भारतीय ने स्विट्जरलैंड के दमदार खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट शानदार तरीके से 6-2 से अपने नाम कर उलटफेर करने की उम्मीद जगा दी.

Advertisement

लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 127वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय को दुनिया के 17वें नंबर के वावरिंका ने अगले दो सेट 6-0 6-1 से जीतकर पराजित कर दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह मुकाबला एक घंटे 19 मिनट तक चला.

नागल ने कई ग्रैंड स्लैम विजेता और स्विस स्टार रोजर फेडरर के खिलाफ पिछले साल अमेरिकी ओपन में एक सेट जीता था और फिर हार गए थे.

उन्होंने निचली रैंकिंग के स्थानीय खिलाड़ी किरी लेहेका के खिलाफ 5-7, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज कर 137,560 यूरो इनामी राशि के इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement