India vs Pakistan, Davis Cup: पाकिस्तान को घर में घुसकर हराया... डेविस कप में भारतीय टीम की धुआंधार जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप के तहत मुकाबला खेला गया. युकी भांबरी और साकेत माइनेनी ने रविवार (4 फरवरी) को यहां डबल्स मुकाबले में जीत के साथ भारत को प्ले ऑफ में 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड ग्रुप I के लिए क्वालिफाई कर लिया.

Advertisement
डेविस कप में भारतीय टीम. डेविस कप में भारतीय टीम.

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

India vs Pakistan, Davis Cup: भारतीय टेनिस टीम ने 60 साल बाद पाकिस्तान दौरा किया और उसे उसके ही घर में घुसकर करारी शिकस्त दी है. भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप के तहत मुकाबला खेला गया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड ग्रुप 1 के लिए क्वालिफाई कर लिया.

युकी भांबरी और साकेत माइनेनी ने रविवार (4 फरवरी) को यहां डबल्स मुकाबले में जीत के साथ भारत को प्ले ऑफ में 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई. शनिवार को 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद रविवार को युकी और साकेत ने मुजम्मिल मुर्तजा और अकील खान की जोड़ी को 6-2 7-6(5) से हराकर मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत के दबदबे को बरकरार रखा.

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 8 मैच जीते

पाकिस्तान की जोड़ी को साकेत की सर्विस का सामना करने में काफी परेशानी हुई. उन्होंने अपनी सर्विस पर बेहद कम अंक गंवाए और नेट पर भी शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय खिलाड़ियों के रिटर्न भी लाजवाब रहे और युकी ने कई बार पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों के बीच से विनर लगाए.

टेनिस के विश्व कप के रूप में पहचानी जाने वाली इस प्रतियोगिता में भारत की आठ मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ यह आठवीं जीत है. भारतीय टीम अब सितंबर में विश्व ग्रुप एक में हिस्सा लेगी जबकि पाकिस्तान ग्रुप दो में रहेगा. भारतीय टीम ने कड़ी परिस्थितियों और अपने आस-पास भारी सुरक्षा से अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया और माहौल का अपने प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने दिया.

कड़ी सुरक्षा में रही भारतीय टेनिस टीम

Advertisement

पाकिस्तान टेनिस महासंघ (PTF) ने खिलाड़ियों के चारों ओर एक सुरक्षा जाल बनाने में अच्छा काम किया. कई एजेंसियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि यह ऐतिहासिक मुकाबला बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो.

युकी और साकेत ने शुरू से ही मुकाबले पर मजबूत पकड़ बनाए रखी. उन्होंने पहले और पांचवें गेम में अकील की सर्विस तोड़कर 4-1 की मजबूत बढ़त बना ली। पहले गेम में अकील ने बैकहैंड बाहर मारकर भारतीय जोड़ी को दो ब्रेकप्वाइंट दिए. साकेत ने पहले अंक पर शॉट बाहर मारा लेकिन इसके बाद अकील के कमजोर रिटर्न पर आसानी से वॉली विनर लगाकर सर्विस तोड़ दी.

युकी ने जबरदस्त फोरहैंड विनर मारे

पांचवें गेम में पाकिस्तानी दिग्गज ने फिर से सर्विस गंवाई. उनका स्मैश 30-30 के स्कोर पर बेसलाइन के ऊपर से बाहर चला गया और युकी ने दोनों विरोधी खिलाड़ियों के बीच एक जबरदस्त फोरहैंड विनर मारकर गेम अपने नाम किया.

सातवें गेम में मुर्तजा ने भारतीय जोड़ी को तीन सेट प्वाइंट दिए लेकिन मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने तीनों अंक बचा लिए. युकी ने इसके बाद अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए पहला सेट भारत के नाम किया. दूसरे सेट में अकील ने अपनी सर्विस बचानी शुरू की और मुकाबला टाईब्रेकर में पहुंचाया. पाकिस्तान की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई लेकिन युकी और साकेत ने स्कोर 5-5 कर दिया. मैच प्वाइंट पर अकील के डबल फॉल्ट के साथ भारत ने मैच और मुकाबला जीत लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement