जोकोविच की आसान जीत, 50वीं बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने अपनी प्रत्येक सर्विस पर अंक बनाकर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में आसान जीत के साथ 50वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
Novak Djokovic (Getty) Novak Djokovic (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • विम्बलडन में 12वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं जोकोविच
  • जोकोविच ने 17वीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन को हराया

मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने अपनी प्रत्येक सर्विस पर अंक बनाकर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में आसान जीत के साथ 50वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने 17वीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराया. वह विम्बलडन में 12वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.

विम्बलडन में सर्वाधिक बार अंतिम 8 में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोजर फेडरर (18) और जिमी कोनर्स (14) के बाद वह आर्थर गोरे के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

पुरुष वर्ग में तीन खिलाड़ी पहली बार विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. इनमें रूस के 25वें नंबर के कारेन खाचनोव भी शामिल हैं, जिन्होंने अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को अपने 21वें जन्मदिन पर 3-6, 6-4, 6-3, 5-7, 10-8 से हराया. आखिरी सेट में इन दोनों ने 13 बार एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी.

खाचनोव का अगला मुकाबला 10वें नंबर के डेनिस शापोवालोव से होगा जिन्होंने 15 ऐस जमाकर 8वें नंबर के राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-1, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी.

खाचनोव और शापोवालोव के अलावा 7वें नंबर के मैटियो बेरेटिनी भी पहली बार विम्बलडन के अंतिम आठ में पहुंचे. उन्होंने इलिया इवाश्का को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया. वह पिछले 23 वर्षों में यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले इतालवी पुरुष खिलाड़ी हैं.

महिलाओं के वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी भी पहली बार विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही. उन्होंने फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेजसिकोवा को 7-5, 6-3 से हराया.

Advertisement

ट्यूनिशिया की ओंस जाबेर विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अरब देशों की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं, उन्होंने 2020 की फ्रेंच ओपन की चैम्पियन इगा स्वियातेक को कड़े मुकाबले में 5-7, 6-1, 6-1 से परास्त किया.

दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका भी पहली बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. उन्होंने इलेना रिबाकिना को 6-3, 4-6, 6-3 से हराया. 8वें नंबर की कारोलिना प्लिसकोवा ने लियुडमिला समसोनोवा को 6-2, 6-3 से पराजित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement