AUS Open 2022: कोरोना को लेकर जारी विवाद के बीच भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जारी है. गुरुवार को यहां कई ज़बरदस्त मुकाबले देखने को मिले, कुछ फेवरेट खिलाड़ियों की हार भी हुई. इस बार खिताब जीतने के दावेदार माने जा रहे डेनिल मेदवेदेव ने गुरुवार को घरेलू स्टार निक किर्गियोस को मात दी. इस मैच में जीत के बाद मेदवेदेव को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.
रूस के टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव ने शानदार खेल दिखाते हुए निक को 7-6, 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी. मैच के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला, जब निक किर्गियोस ने अपने ही अंदाज़ में फैन्स के साथ सम्पर्क किया और उनके लिए चीयर करने को कहा. हालांकि, इस दौरान डेमिल पूरी तरह शांत रहे.
इसी के बाद जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन हुई, तब वहां मौजूद दर्शकों ने डेनिल मेदवेदेव का विरोध जताया और उनको ‘Boo’ किया. बार-बार टोकने के बाद डेनिल मेदवेदेव ने भी दर्शकों को कहा कि कृपया कुछ इज्जत दीजिए, हालांकि उन्होंने कमेंटेटेर की ओर इशारा करते हुए ये कहा लेकिन निशाना दर्शकों पर ही था.
25 साल के रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव इस वक्त दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी हैं. साल 2021 में उन्होंने अमेरिकी ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच को मात देकर खिताब अपने नाम किया था.
इससे इतर महिलाओं के मुकाबले में एक चौंकाने वाला नतीजा देखने को मिला. यूएस ओपन जीतने वालीं Emma Raducanu दूसरे राउंड से ही बाहर हो गई हैं. Emma Raducanu को मैच के दौरान चोट लग गई थी, ऐसे में वह सही तरीके से खेल नहीं पाई और करीब ढाई घंटे तक चले मैच में 4-6, 6-4, 6-3 से मुकाबला हार गईं.
aajtak.in