US Open: 20 साल की एलिसिया की तूफानी सर्विस... 14 साल पुराना रिकॉर्ड बराबर

अमेरिका की 20 साल की एलिसिया पार्क्स भले ही पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं... लेकिन अपनी तूफानी सर्विस के कारण वह यूएस ओपन की रिकॉर्ड पुस्तिका में अपना नाम दर्ज करा गईं.

Advertisement
Alycia Parks (Getty) Alycia Parks (Getty)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • पहले दौर के मैच के दौरान 129 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सर्विस की
  • वीनस विलियम्स के 14 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की

अमेरिका की 20 साल की एलिसिया पार्क्स भले ही पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं, लेकिन अपनी तूफानी सर्विस के कारण वह यूएस ओपन की रिकॉर्ड पुस्तिका में अपना नाम दर्ज करा गईं.

पार्क्स ने फ्लाशिंग मीडोज के कोर्ट नंबर 13 पर ओल्गा डानिलोविच के खिलाफ पहले दौर के मैच के दौरान 129 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सर्विस की. इस तरह से उन्होंने सबसे तेज सर्विस करने के वीनस विलियम्स के 14 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की. डानिलोविच ने यह मैच 6-3, 7-5 से जीता.

Advertisement

अटलांटा की रहने वाली और छह फुट एक इंच लंबी पार्क्स के करियर का किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में यह पहला मैच था.

वीनस ने 2007 में यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान सबसे तेज सर्विस का रिकॉर्ड बनाया था. वह यहां दो बार चैम्पियन रह चुकी हैं, लेकिन पांव की चोट के कारण इस बार हिस्सा नहीं ले रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement