Advertisement

टेनिस

AUS Open 2022: बेटे को गोद में लेकर टेनिस स्टार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वायरल हुआ Video

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • 1/8

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. शुक्रवार को दो बार की चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को 6-0, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. जहां उनका सामना फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा.

 

  • 2/8

चौथी सीड क्रेसिकोवा ने  26वीं वरीय येलेना ओस्टापेंको के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-6, 6-4, 6-4 से जीत हासिल की. क्रेसिकोवा पहली बार मेलबर्न पार्क में आयोजित होने वाले इस इवेंट के चौथे राउंड में पहुंची है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है.

  • 3/8

24वीं वरीयता प्राप्त अजारेंका ने 17 विनर जमाए और पांच बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की. वहीं स्वितोलिना ने लगातार सहज गलतियां करना जारी रखा. गौरतलब है कि विक्टोरिया अजारेंका ने साल 2012 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
  • 4/8

मुकाबला जीतने के बाद अजारेंका अपने बेटे लियो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची. पांच साल के लियो न्यूज कॉन्फ्रेंस रूम में धूप चश्मा पहने और अपनी माँ के घुटने पर बैठे हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

  • 5/8

यही नहीं विक्टोरिया से सवाल पूछने से पहले लियो से उनकी मां के ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर के प्रदर्शन के बारे में एक सवाल किया गया . नन्हें लियो ने जवाब देते हुए कहा, 'बहुत बढ़िया.'

  • 6/8

अजारेंका से पूछा गया कि क्या दौरे पर अपने बेटे को अपने साथ लाना विचलित या आराम देने वाला था. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, जैसे क्रेसिकोवा और ओस्टापेंको खेल रहे थे, यह निश्चित रूप से विचलित करने वाला नहीं है. मैं ऐसा कभी नहीं कहूंगी. माता-पिता बनना आसान नहीं है. वह व्यक्तित्व से भरा है.'

Advertisement
  • 7/8

अजारेंका ने कहा, 'मैं हमेशा खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैं उसे यहां ला सकी. इस तरह के पल मेरे लिए वाकई अनमोल हैं.  मेरे लिए इस पल कोअपने बेटे के साथ साझा करने में सक्षम होना बहुत अविश्वसनीय है.'

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (getty/twitter/AP)

Advertisement
Advertisement