'कैच नहीं तुमने वर्ल्ड कप ड्रॉप कर दिया', भयानक ट्रोल हुए पाकिस्तान के हसन अली

पाकिस्तान का फील्डिंग स्टैंडर्ड पिछले कुछ सालों में सुधरा है ऐसे में सबको हसन अली से मैथ्यू वेड का कैच पकड़ने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वेड ने पूरा फायदा उठाते हुए 3 छक्के मारकर मैच खत्म कर दिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में पहुंच गया जिसके बाद हसन अली बुरी तरह ट्रोल होने लगे

Advertisement
हसन अली, फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स हसन अली, फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी पाकिस्तान
  • हसन अली ने कैच छोड़ा तो होने लगे बुरी तरह ट्रोल

साल 1999 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया था. इसके बाद स्टीव ने गिब्स को कहा था कि तुमने कैच नहीं विश्व कप हाथ से छोड़ा है. वाकई ऐसा ही हुआ और सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टाई हुआ और ग्रुप मैच जीतने के चलते ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा और पाकिस्तान को हराकर विश्व कप जीता.

Advertisement

हालांकि कई सालों बाद ये खुलासा हुआ कि स्टीव ने गिब्स को ऐसा कुछ नहीं कहा था लेकिन ये किस्सा आज भी क्रिकेट के सबसे मशहूर किस्सों में शुमार है. पाकिस्तान के हसन अली को टी20 विश्व कप मुकाबले में काफी हद तक हर्शल गिब्स जैसा ही फील हो रहा होगा क्योंकि मैथ्यू वेड ने हसन के कैच छोड़ने के बाद जो किया, उससे पाकिस्तान की पूरी आवाम के होश उड़ गए. 

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 20 रनों की दरकार थी. शाहीन अफरीदी मैथ्यू वेड को गेंद फेंक कर रहे थे और उन्होंने लेग साइड में गेंद को उछाल दिया. हसन अली भागते हुए आए और गेंद के पास पहुंच आए हालांकि गेंद उनके हाथ से छिटक गई. पाकिस्तान का फील्डिंग स्टैंडर्ड पिछले कुछ सालों में सुधरा है ऐसे में सबको हसन अली से इस कैच के पकड़ने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वेड ने पूरा फायदा उठाते हुए 3 छक्के मारकर मैच खत्म कर दिया. 

Advertisement

जाहिर है, इसके बाद हसन अली ट्रोल होने लगे. उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए और वेड का कैच भी छोड़ा. ट्विटर पर कुछ फैंस ने उनके खूब मजे लिए वही कुछ ऐसे थे जो उन्हें सपोर्ट भी कर रहे थे. 


 

गौरतलब है कि पाकिस्तान विश्व कप में ज्यादातर मैचों में ऑस्ट्रेलिया से जीत नहीं पाया है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987 के एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था. उसके बाद साल 1999 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में लॉर्ड्स में हराया. इसके बाद साल 2010 के टी-20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल और साल 2015 के एकदिवसीय विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में भी पाकिस्तान को हराया था. इस बार पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराने के काफी करीब पहुंच चुका था लेकिन एक कैच ने पाकिस्तान के वक्त और हालात बदल दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement