T20 WC, AFG Vs PAK: जीत ही गया था अफगानिस्तान...फिर आसिफ अली कर दिया कमाल, 4 छक्के जड़ ऐसे पलटा मैच

T20 WC, AFG Vs PAK: पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग की. जब पाकिस्तान को 24 रनों की जरूरत थी, तब आसिफ ने 4 छक्के जड़ मैच ही खत्म कर दिया.

Advertisement
T20 WC: Asif Ali T20 WC: Asif Ali

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी मात
  • जीता हुआ मैच अफगानिस्तान ने गंवाया

T20 WC, AFG Vs PAK: टी-20 वर्ल्डकप में भले ही लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे हो लेकिन हर मैच दिलचस्प हो रहा है. शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भी कुछ ऐसा ही रहा. मैच में कई बार बाजी पलटी और हार-जीत के लिए टीमें भिड़ती नज़र आईं. अफगानिस्तान एक वक्त पर मैच जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन पाकिस्तान के आसिफ अली ने 4 छक्के जड़ ऐसा जादू किया कि मैच पलट गया. 

12 बॉल और 24 रन...

जब तक बाबर आज़म क्रीज़ पर थे, तबतक लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से मैच जीत जाएगा. लेकिन राशिद खान ने पहले बाबर आजम को आउट किया और बाद में शोएब मलिक भी तुरंत आउट हो गए, ऐसे में मैच फंस गया था. अंत में पाकिस्तान को 12 बॉल में 24 रनों की ज़रूरत थी. 

ऐसे मौके पर आसिफ अली और शादाब खान क्रीज़ पर थे. 19वें ओवर में करीम जनत ने बॉल पकड़ी और आसिफ अली स्ट्राइक पर आए. उन्होंने इसी ओवर में चार छक्के जड़ दिए और मैच को खत्म कर दिया. इस तरह अफगानिस्तान की झोली में आया मैच फिसल गया. 

•    18.1 ओवर: 6 रन
•    18.2 ओवर: 0 रन
•    18.3 ओवर: 6 रन
•    18.4 ओवर: 0 रन
•    18.5 ओवर: 6 रन
•    18.6 ओवर: 6 रन

Advertisement


लगातार दूसरे मैच में स्टार बने हैं आसिफ

आसिफ अली ने पाकिस्तान के लिए बेहतरीन फिनिशर का काम किया है, अफगानिस्तान के मैच को उन्होंने अकेले दम पर पलटकर रख दिया. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आसिफ अली ने 12 बॉल पर 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, तब आसिफ अली ने 3 छक्के जड़े थे. 

पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत

पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्डकप में शानदार सफर जारी है. पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया, दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया और अब अफगानिस्तान को भी रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात दी. पाकिस्तान तीनों मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है. ऐसे में उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement