T20 WC, Pak Vs Aus: रवि शास्त्री की इस बात से सहमत हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बायो-बबल में आने वाली दिक्कतों की बात की है. रवि शास्त्री ने भी एक दिन पहले इस मसले पर बयान दिया था.

Advertisement
Pakistan: Babar Azam Pakistan: Babar Azam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा पाकिस्तान
  • बाबर आजम ने बायो-बबल पर जताई चिंता

T20 WC, Pak Vs Aus: टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है. बाबर आजम ने बायो-बबल की जिंदगी को कठिन बताया है और कहा है कि खिलाड़ियों के लिए ये काफी मुश्किल भरा होता है. बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री की बात का बिल्कुल समर्थन किया. 

बाबर आजम ने बयान दिया कि प्रोफेशनल क्रिकेटर में हमेशा उतार-चढ़ाव होता है, बायो-बबल के माहौल में रहकर खिलाड़ी काफी असहज महसूस करते हैं. हमने इसके लिए एक-दूसरे के साथ रहना, सहयोग करने पर फोकस किया है. 

पाकिस्तानी कप्तान बोले कि एक खिलाड़ी के तौर पर आप रिलेक्स रहना चाहते हो, ताकि दबाव महसूस ना करें. अगर आप बबल से बाहर ना निकलें तो नेगेटिव विचार आते हैं और उससे आपकी परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ता है. 

Advertisement

आपको बता दें कि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. नामीबिया के खिलाफ खेला गया मैच टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला था. रवि शास्त्री का बतौर कोच भी ये आखिरी मैच था, ऐसे में उन्होंने जाते-जाते बायो-बबल पर बात की थी.

रवि शास्त्री ने कहा था कि खिलाड़ी लगातार 6 महीने से खेल रहे हैं और बायो-बबल में हैं. ऐसे में शारीरिक-मानसिक रूप से खिलाड़ी थके हुए हैं, जिसका असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है. रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर आप डॉन ब्रैडमेन को भी बायो-बबल में डालेंगे, तो उनका भी औसत कम हो जाएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement