'...तो सोशल मीडिया को रोकने वाला कोई नहीं होगा', शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड को दी चेतावनी 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान का मुकाबला करेगी. रविवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी.

Advertisement
Shoaib Akhtar (Getty) Shoaib Akhtar (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • NZ-अफगानिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला
  • AFG का सपोर्ट करते दिखेंगे भारतीय फैंस

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान का मुकाबला करेगी. रविवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी. अफगानिस्तान यदि उलटफेर करने में कामयाब रहती है, तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. लेकिन, न्यूजीलैंड यदि मुकाबला जीतने में सफल रही तो विराट ब्रिगेड का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.

Advertisement

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के इस मुकाबले को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी दिलचस्पी बढ़ गई है. पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने कहा कि अगर न्यूजीलैंड यह मुकाबला हार जाती है तो काफी सवाल खड़े होंगे. ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया को रोकने वाला कोई नहीं बचेगा.

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, 'अगर खुदा ना खास्ता न्यूजीलैंड यह मैच हार जाती है, तो बहुत सारे प्रश्न खड़े हो जाएंगे. यह मैं आपको पहले ही चेता रहा हूं. मुझे डर है कि टॉप ट्रेडिंग एक और चीज शुरू हो जाएगी, खैर मैं कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहता. लेकिन, पाकिस्तानी लोगों में न्यूजीलैंड को लेकर भावनाएं काफी उच्च हैं.'

 

अख्तर ने आगे कहा, 'मैं समझता हूं कि न्यूजीलैंड एक अचछी टीम है जो अफगानिस्तान को हरा सकती है. अगर वह अच्छा न खेले तो यह समस्या बन सकती है. सोशल मीडिया को रोक नहीं सकता, कोई कुछ कह नहीं सकता. हिंदुस्तान के आने से इस टूर्नामेंट में जान आ गई है. एक बार फिर शायद भारत-पाक का मुकाबला हो सकता है, जो पूरी दुनिया देखना चाहती है.' 

Advertisement

शोएब अख्तर ने बताया, 'मैं भी भारत-पाक का फाइनल देखना चाहता हूं. यह क्रिकेटर्स, युवाओं और दोनों देशों के लिए अच्छा होगा. अगर हिंदुस्तान बाहर होती है तो यह उनके लिए दिल तोड़ने वाला होगा. अच्छा खेले, लेकिन लेट खेले. देंखें आगे क्या होता है.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement