T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान की शानदार शुरुआत हुई है. पाकिस्तान ने अबतक अपने दो मैचों में दोनों जीते हैं, पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया. टीम इंडिया के बॉलर भले ही अपने मुकाबले में पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं ले पाए हो, लेकिन वर्ल्डकप में एक भारतीय ने जरूर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को आउट किया है.
दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड के ईश सोढी ने 2 विकेट लिए थे. ईश ने अपने 4 ओवर में 28 रन दिए और दो विकेट लिए. उन्होंने फख़र ज़मान, मोहम्मद रिज़वान का विकेट लिया था. इसी तरह वो पाकिस्तान के खिलाफ इस टी-20 वर्ल्डकप में विकेट लेने वाले पहले ‘भारतीय’ मूल के खिलाड़ी बने थे.
ईश सोढी मूल रूप से भारत के पंजाब के लुधियाना से हैं, जो अब न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. ईश सोढी जब चार साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड के साउथ ऑकलैंड में मूव हुआ था. ऐसे में तभी से उन्होंने वहां अपनी पढ़ाई की और बाद में अपने देश के लिए क्रिकेट खेला.
ईश सोढी ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 58 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 75 विकेट लिए हैं. जबकि 33 वनडे में 43 विकेट लिए हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराया था और कोई भी भारतीय बॉलर मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म की जोड़ी को तोड़ नहीं पाया था. पाकिस्तान ने 152 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था.
aajtak.in