T20 WC, Ind Vs Pak: अश्विन क्यों बैठे बाहर, कहां गया छठा बॉलर? PAK से हार में भारत को चुभेंगे ये सवाल

T20 WC, Ind Vs Pak: पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबले में भारतीय टीम को दस विकेट से हराया है. ये हार भारत को लंबे वक्त तक याद रहेगी, इस मैच के बाद कई ऐसे सवाल भी खड़े हुए हैं जिनका जवाब टीम इंडिया को ढूंढना होगा.

Advertisement
पाकिस्तान ने भारत को हराया (PTI) पाकिस्तान ने भारत को हराया (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • पाकिस्तान ने भारत को हराया
  • फेल रही टीम इंडिया की बॉलिंग

T20 WC, Ind Vs Pak: भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना पहला ही मुकाबला गंवा दिया है. दुबई में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के हाथों हारी है. ये हार कोई छोटी नहीं है, पाकिस्तान बिना कोई विकेट खोए सीधा 10 विकेट से भारतीय टीम को मात दी और इतिहास रच दिया. 

दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मैच गंवाया हो. ऐसे में सवाल उठते हैं इस हार का जिम्मेदार कौन हैं, वो कौन-से सवाल हैं जिनकी वजह से भारत की इतनी शर्मनाक हार हुई है और कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बड़े मुकाबले में चूक गए हैं. 

Advertisement

बाहर क्यों बैठे रविचंद्रन अश्विन?

टी-20 की टीम में चार साल बाद वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खिलाया गया. दोनों वॉर्म-अप मैच में अश्विन ने शानदार बॉलिंग की थी, भले ही उन्हें विकेट कम मिले हों, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों को बांध कर रखा था. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बड़ा था, प्रेशर भी ज्यादा था ऐसे में वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को खिलाया जा सकता था. 

आईपीएल में वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री ने हर किसी को परेशान किया. लेकिन बड़े मुकाबले में पूरी तरह फेल रहे, पाकिस्तान के बल्लेबाजें ने उन पर अटैक किया तो वरुण के पास कोई जवाब नहीं था. ऐसे में हाई-वोल्टेज मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन के अनुभव की कमी ज़रूर खली. 

कहां गया टीम का छठा बॉलर?

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पांच बॉलर्स के साथ मैदान में उतरी थी. लेकिन पांचों ही बॉलर विकेट लेने में नाकाम दिखे, ऐसे में टीम इंडिया के सामने संकट था कि अगर कोई बॉलर पिट रहा था तो उसको बदले किसी और को बॉलिंग नहीं दी जा सकी. यानी छठे बॉलर की कमी जरूर खली, वो इसलिए क्योंकि हार्दिक पंड्या बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर शार्दुल ठाकुर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है, तो फिर उन्हें मौका क्यों नहीं दिया गया. अगर हार्दिक को बतौर बल्लेबाज ही खिलाना है, तो फिर एक ऐसे खिलाड़ी को आगे आना होगा जो बॉलिंग भी कर सके. क्योंकि अगर किसी मेन बॉलर का दिन बुरा जाता है, तो फिर उसका कवर करने के लिए किसी का होना भी जरूरी है. 

मुश्किल की बात ये भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या को चोट लग गई है और उनका स्कैन करवाया गया है. ऐसे में अब भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है. 

मिडिल ऑर्डर में कौन बनाएगा तेज रन?

पाकिस्तान के सामने भारत की ओपनिंग फेल हुई तो पूरी बल्लेबाजी की कलई खुल गई. केएल राहुल और रोहित शर्मा इस बार कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, ऐसे में ज़िम्मेदारी कप्तान विराट कोहली और बाकी मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर आ गई. विराट ने तो एक मोर्चा संभाल लिया, लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई लंबे वक्त तक नहीं टिक पाया.

टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके सूर्यकुमार यादव भी यहां फेल रहे, बाद में ऋषभ पंत आए तो उन पर विराट कोहली के साथ साझेदारी करने की ज़िम्मेदारी थी. लेकिन पंत के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या आए, जो कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. पहले तो पंड्या से पहले जडेजा को क्रीज़ पर देखकर हर कोई चौंक भी गया. 

Advertisement

क्या प्लेइंग-11 में बदलाव करेगा भारत?

भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ है, ऐसे में अभी सोचने के लिए काफी वक्त है. सवाल उठता है कि क्या विराट कोहली प्लेइंग-11 में बदलाव करेंगे या फिर सेम ही टीम के साथ मैदान में उतरेंगे. अगर हार्दिक पंड्या के स्कैन में गड़बड़ निकलती है, तो उनकी जगह किसी को लाना पड़ सकता है. ऐसे में वो प्लेयर कौन होगा, ईशान किशन के रूप में बल्लेबाज या फिर शार्दुल के रूप में तेज गेंदबाज. साथ ही क्या रविचंद्रन अश्विन की वापसी होगी. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement