Ind Vs Pak: ‘हम इंडिया से बहुत ज्यादा मैच जीते हैं, बस वर्ल्डकप में हार जाते हैं’, पूर्व PAK क्रिकेटर वसीम अकरम का बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाना है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने आजतक के सलाम क्रिकेट प्रोग्राम में शिरकत की और अपनी बात रखी.

Advertisement
Wasim Akram Wasim Akram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला
  • वसीम अकरम ने बताया कैसी है PAK की टीम

Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बड़े मैच से पहले आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट-2021 में दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने इस दौरान माना कि हम हर बार वर्ल्डकप में भारत के सामने हार जाते हैं. 

वसीम अकरम ने कहा कि वर्ल्डकप में हम आपसे नहीं जीते लेकिन अगर पूरा रिकॉर्ड देखें तो वनडे और टेस्ट मैच में हम आपसे ज्यादा जीते हैं. मैं भी चार वर्ल्डकप में हिस्सा रहा हूं, लेकिन इंडिया से कभी नहीं जीते. 

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने कहा कि लेकिन खिलाड़ी इन बातों पर फोकस नहीं करते हैं, बाद में आंकड़े वाले जो लोग होते हैं वही बताते हैं. ऐसे में जब एक बार आप मैदान में चले जाते हैं तो फिर मैच पर ही फोकस करते हैं. 

वसीम अकरम ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला काफी बड़ा मैच होता है, क्रिकेटर्स पर भी ऐसा ही प्रेशर होता है. लेकिन जब मैच शुरू हो जाता है, तब आप चीज़ों को भूल जाते हैं. इसलिए खिलाड़ियों को उसे कंट्रोल करना आना चाहिए.

पाकिस्तान की मौजूदा टीम को लेकर वसीम अकरम बोले कि इस बार हमारी टीम काफी बेहतर है, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी बढ़िया हैं. हमारी टीम के पास बॉलर्स भी बढ़िया हैं. 

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप का मैच खेला जाना है. वर्ल्डकप के इतिहास में पाकिस्तान कभी भी भारत को हरा नहीं पाया है, अगर टी-20 वर्ल्डकप को ही देखें तो दोनों के बीच पांच मुकाबले हुए हैं और पांचों में भारतीय टीम जीती है.

Advertisement

 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement