Advertisement

T20 WC, IND vs AUS: वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, हार्दिक ने मारा विजयी छक्का

aajtak.in | दुबई | 20 अक्टूबर 2021, 7:05 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे वार्म-अप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 152 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 17.5 ओवरों में 153 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 60 रनों की शानदार पारी खेली.

Hardik Pandya (Photo: @BCCI)

हाइलाइट्स

  • भारतीय टीम का आज दूसरा वॉर्म-अप मैच
  • दुबई में ऑस्ट्रेलियाई टीम से है मुकाबला
  • भारत ने AUS को 8 विकेट से हराया
  • रोहित शर्मा ने खेली 60 रनों की पारी

टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई है, दोनों वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजर महामुकाबले पर हैं. 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा. 

7:05 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने दोनों वॉर्म-अप मैच जीते

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम ने दूसरे वॉर्म-अप मैच भी जीत हासिल कर ली है. इंग्लैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी मात दे दी गई है. अब टीम इंडिया की नज़रें 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले पर है, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जो मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खबर है. 

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
6:46 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को तीन ओवर में 14 रनों की जरूरत

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
6:41 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को जीत के लिए 19 रनों की दरकार

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

आखिरी चार ओवरों में भारत को जीत के लिए 19 रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव 31 और हार्दिक पंड्या एक रन पर हैं. रोहित शर्मा शानदार 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

Advertisement
6:32 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा का अर्धशतक

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
6:25 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के 100 रन पूरे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

13 ओवरों के बाद भारत ने एक विकेट पर नुकसान के 101 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 47 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

6:09 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

68 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल (39) को एश्टन एगर ने वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया.

6:04 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
5:58 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

7 ओवरों के बाद भारत ने बिना नुकसान के 58 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 23 और केएल राहुल 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:49 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 36/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

5 ओवरों के बाद भारत ने बिना नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 19 और केएल राहुल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 17/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

2 ओवरों के बाद भारत ने बिना नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 9 और केएल राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

.

5:30 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
5:18 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
5:15 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मुकाबले में भारत को जीत के लिए 153 रन चाहिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 152 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 57 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

Advertisement
5:07 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 146/4

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं. स्मिथ 57 और स्टोइनिस 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

5:01 PM (4 वर्ष पहले)

स्मिथ का अर्धशतक

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
4:51 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के सौ रन पूरे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
4:43 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 86/4

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं.स्मिथ 28 और स्टोइनिस 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
Advertisement
4:21 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के पचास रन पूरे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. मैक्सवेल 23 और स्मिथ 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:10 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 38/3

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. स्मिथ 8 और मैक्सवेल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए पिछला ओवर डाला

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 20/3

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 20 रन बना लिए हैं. स्मिथ और मैक्सवेल दोनों ही चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
3:53 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को तीसरी सफलता

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

11 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. एरॉन फिंच को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. फिंच ने 8 रनों की पारी खेली. चार ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया - 14/3

Advertisement
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

अश्विन ने अगली बॉल पर मिशेल मार्श (0) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर -11/2

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

छह रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. आउट ऑफ फॉर्म डेविड वॉर्नर (1) को रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है.

3:37 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर - 3/0 

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन रन बना लिए हैं. फिंच 1 और वॉर्नर शून्य बनाकर क्रीज पर हैं

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
3:27 PM (4 वर्ष पहले)

बल्लेबाजी क्रम को परखेगी टीम इंडिया

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

भारत के सामने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने का लक्ष्य है. इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को अभ्यास मैच से पहले ही कोहली ने कहा था कि शीर्ष तीन स्थान तय हैं, जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि वह (कोहली) तीसरे नंबर पर उतरेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत में 70 रनों की पारी खेलने वाले युवा ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में चयन का दावा पुख्ता कर चुके हैं. ऋषभ पंत (नाबाद 29) को सूर्यकुमार यादव से ऊपर भेजा गया था और अब देखना है कि वह बुधवार को किस क्रम पर उतरते हैं.

Advertisement
3:20 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
3:18 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, विराट कोहली.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस.

 

3:13 PM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराया. डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म हालांकि आईपीएल के बाद यहां भी जारी रहा और वह पहली गेंद पर आउट हो गए. एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज विफल रहे. एश्टन एगर और मिशेल स्टार्क ने आखिर में ताबड़तोड़ छोटी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई.

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

इस मैच में हाथ आजमाना चाहेंगे रोहित

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की लिहाजा इस मैच में वह हाथ आजमाना चाहेंगे. चर्चा का विषय हार्दिक पंड्या बने हुए है जो इंग्लैंड के खिलाफ सहज नहीं दिखे. वह गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं तो देखना यह होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन क्या उन्हें विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में उतारता है.

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा कर रहे कप्तानी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
Advertisement
3:06 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra