आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस अंदाज में गुजरात लायन्स को हराया उसे देख कर सभी की जुबान पर एक ही कहावत आई ‘क्रिकेट इज ए गेम ऑफ अनसर्टन्टी’. गुजरात लायन्स की टीम द्वारा 159 रनों के सेट किए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआती 6 ओवर्स में केवल 29 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी. इसमें रिकॉर्ड 918 रन बना चुके कप्तान कोहली का विकेट भी था जो पहली बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए थे.
यहां से बागडोर एबी डिविलियर्स ने संभाली जो तब 11 रन बनाकर दूसरी छोर से विकेट गिरता हुआ देख रहे थे. डिविलियर्स ने इसके बाद वो किया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और सबसे अहम टास्क आगे बिना किसी नुकसान के 9.14 की रन गति को बरकरार रखते हुए जीत की ओर बढ़ना था. दिग्गज डिविलियर्स ने यही किया और उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली. उन्होंने अगले 133 रनों में से 78 रन ठोंके और वो भी केवल 38 गेंदों पर. इसकी बदौलत बैंगलोर की टीम 10 गेंद शेष रहते ही जीत मिल गई. लेकिन मैच यहीं खत्म नहीं हुआ. इस जीत के तुरंत बाद जो हुआ वो अब वायरल हो चला है.
मैच खत्म होते ही बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी मैदान में डिविलियर्स की ओर दौड़ने लगे. इनमें कप्तान विराट कोहली, युजवेंद्र चाहल और सरफराज खान सबसे आगे दौड़ रहे थे. पास पहुंचते ही युजवेंद्र चाहल ने डिविलियर्स के ऊपर छलांग लगा दी. डिविलियर्स अवाक रह गए और उनके सिर पर लगा हेलमेट गिर गया. कुछ देर के लिए वो पूरी तरह स्तब्ध रहे. उन्हें जोर से चोट लगी. उन्होंने तुरंत अपने चेहरे पर हाथ फेरा लेकिन खून का धब्बा नहीं दिखा. इसके बाद डिविलियर्स भी जीत का जश्न मनाने में लग गए. हालांकि उनकी ठोड़ी पर एक बड़ा लाल धब्बा दिखने लगा. यह हेलमेट स्ट्रैप से चोट लगने की वजह से छिलने का निशान था.
बाद में चाहल ने डिविलियर्स से माफी भी मांगी और देर रात उन्होंने ट्वीट कर एक बार फिर इस पूरे वाक्ये पर खेद जताया.
अभिजीत श्रीवास्तव