नो मर्सी में हारा WWE का सुल्तान, जॉन सीना रेसलिंग से लेंगे संन्यास?

सीना की इस हार के बाद कई हर तरफ यह सवाल था- क्या वह रिंग में उनकी आखिरी फाइट रही ?

Advertisement
जॉन सीना जॉन सीना

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

डब्ल्यूडब्ल्यूई नो मर्सी के दौरान रविवार को लॉस एंजिलिस के स्टेपल्स सेंटर में जॉन सीना और रोमन रेंज के बीच बड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें सीना को रोमन रेंज ने खूब छकाया, हालांकि सीना ने भी जोरदार मुकाबला किया. आखिरकार रोमन रेंस ने सीना को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. सीना की इस हार के बाद हर तरफ एक ही सवाल था- क्या यह उनकी आखिरी फाइट रही ?

Advertisement

इसी बीच जॉन सीना 'रॉ टॉक शो' में नजर आए. शो के होस्ट के सवाल पर सीना ने कुछ ऐसा कहा, जिससे उनके डब्ल्यूडब्ल्यूई भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया. उन्होंने कहा, 'मैच हारने के बाद रिंग में बैठकर ऐसा लग रहा था कि मेरे कंधों से कोई बड़ा बोझ हट गया है.'

इतना ही नहीं सीना ने मुकाबला गंवाने के बाद ट्वीट किया. जिसमें उन्होंन सिर्फ 'थैंक यू' लिखा था. इस ट्वीट का उनके फैंस तरह-तरह के मतलब निकालने लगे. कुछ ने उन्हें उनका रिटायरमेंट माना, जबकि कई ने कहा कि वे अब फिल्मों में काम करने लगे हैं.

उन्होंने टॉक शो के दैरान कहा,' मैं 40 साल का हूं और मेरे पास डब्ल्यूडब्ल्यूई में 15 साल का ट्रैक अनुभव है. और यह एक सामान्य स्तर नहीं है, बल्कि एलीट लेवल है. मुझे नहीं पता, कब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई जारी रख पाऊंगा.' जॉन फेलिक्स एंथनी सीना का जन्म 23 अप्रैल 1977 में हुआ था. सीना एक रेसलर, बॉडीबिल्डर, रैपर और एक्टर हैं. फिलहाल वे डब्ल्यूडब्ल्यूई का हिस्सा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement