महिला हॉकी: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने कोरिया से ड्रॉ खेला

अब दानों टीमें कल (20 मई) फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

Advertisement
49वें मिनट में भारत की ओर से गोल हुआ 49वें मिनट में भारत की ओर से गोल हुआ

विश्व मोहन मिश्र

  • डोंगाए सिटी (दक्षिण कोरिया),
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

फॉरवर्ड लालरेमसियामी के गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने पांचवें एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी महिला हॉकी टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रॉबिन मैच में दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला. अब दानों टीमें कल (20 मई) फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

डिफेंडर सुनीता लकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मौजूदा टूर्नामेंट में किसी टीम से हार नहीं मिली है. उसने जापान के खिलाफ 4-1, चीन पर 3-1 और मलेशिया पर 3-2 से जीत दर्ज की. भारतीय ड्रैग फ्लिकर गुरजीत का यह 50वां अंतरराष्ट्रीय मैच था.

Advertisement

पहला क्वार्टर खाली जाने के बाद मेजबान टीम के लिए चिओन सियोल की ने 20वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों में कोई भी गोल करने में सफल नहीं रही. भारत को इस क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल हुआ, लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी.

चौथे क्वार्टर (49वां मिनट) में  लालरेमसियामी ने पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए गोल दागकर भारतीय टीम को बराबरी पर ला दिया. उधर, मेजबान के पास 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका था, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने इसका सफलतापूर्वक बचाव कर लिया और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement