विम्बलडन में 'फिसलन': घसियाले कोर्ट पर लड़खड़ाते हुए आगे बढ़े जोकोविच

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच विम्बलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन पर 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की. जोकोविच कई बार विम्बलडन के घसियाले कोर्ट पर फिसले और लड़खड़ाए भी, लेकिन उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने केवल छह सहज गलतियां कीं.

Advertisement
Novak Djokovic (Reuters) Novak Djokovic (Reuters)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • नोवाक जोकोविच विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं
  • उन्होंने केविन एंडरसन पर 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच विम्बलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन पर 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की. जोकोविच कई बार विम्बलडन के घसियाले कोर्ट पर फिसले और लड़खड़ाए भी, लेकिन उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने केवल छह सहज गलतियां कीं.

लेकिन टूर्नामेंट के तीसरे दिन फिर उन्हें पैरों से दिक्कत जारी रही और कई बार फिसलने से उन्हें परेशानी भी हुई जैसा कि अन्य मैचों में अन्य खिलाड़ियों के साथ भी हुआ.

Advertisement

बियांका आंद्रिस्कू ने पहले दौर का मैच गंवाने के बाद कहा, ‘मैं सिर्फ एक बार नहीं फिसली, बल्कि छह बार फिसली. कोर्ट बहुत फिसलने वाला है. मैं यहां पर एक बार ही खेली हूं, लेकिन वे कोर्ट ऐसे बिल्कुल नहीं थे. मैंने कई अन्य खिलाड़ियों से भी बात की तो उन्होंने कहा कि यह इतना सामान्य नहीं है. लेकिन हम इसका कुछ नहीं कर सकते हैं.’

Bianca Andreescu (Reuters)

सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स को मंगलवार को फिसलने के बाद पैर में चोट के कारण पहले दौर के मैच से हटना पड़ा. वहीं, रोजर फेडरर के प्रतिद्वंद्वी एड्रियन मनारिनो को गिरने के बाद घुटना मुड़ने के कारण हटना पड़ा.

लगातार बारिश के कारण कोर्ट पर फिसलन

खेल के पहले दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के कारण कोर्ट पर फिसलन हो गई. मौसम के कारण मैचों के कार्यक्रम उथल-पुथल हो गया, जिससे पहले दौर के 27 मैच बुधवार तक खिसक गए.

Advertisement

छठे और लगातार तीसरे विम्बलडन खिताब की कोशिश में जुटे जोकोविच को एंडरसन से इतनी परेशानी नहीं हुई जितनी फिसलन भरे कोर्ट से हुई, जिसमें एक बार तो वह निराशा में बड़बड़ाते हुए खड़े हुए. जोकोविच अगर इस बार विम्बलडन खिताब जीत जाते हैं तो वह फेडरर और राफेल नडाल के 20 मेजर ट्रॉफियों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

वहीं, महिला वर्ग में फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रिस्कू को हराकर उलटफेर किया. कोर्नेट ने दो हफ्तों में दूसरी बार आंद्रिस्कू को पराजित किया है. उन्होंने पूर्व अमेरिकी चैम्पियन आंद्रिस्कू की पांच बार सर्विस तोड़ी और कनाडा की इस खिलाड़ी को 6-2 6-1 से शिकस्त दी. कोर्नेट ने दो हफ्ते पहले बर्लिन में भी आंद्रिस्कू को मात दी थी.

फ्रेंच ओपन उप विजेता और 16वीं वरीय अनास्तासिया पावलुचेंकोवा ने अना बोगडान पर एक घंटे में 6-2 6-2 की जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया. कैमिलिया जियोर्जी और 19वीं वरीय कैरोलिना मुचोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

पुरुषों के अन्य मुकाबले में योशिहितो निशियोका ने जॉन इस्नर पर 7-6 (5), 2-6, 6-3, 6-7 (7), 6-4 से जीत दर्ज की. क्वींस क्लब टूर्नामेंट के चैम्पियन माटियो बेरेटिनी ने गुइडो पेला को 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया. अमेरिका के सैम कुरे ने 11वें नंबर के खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्टा को 7-6 (6), 6-4, 7-5 से हराकर उलटफेर किया.

Advertisement

पूर्व अमेरिकी ओपन उपविजेता केई निशिकोरी ने एलेक्सेई पापीरिन को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर अपने 100वें ग्रैंडस्लैम मैच में जीत हासिल की. पाब्लो एंदुजार के चोट के कारण हटने से 10वें नंबर के डेनिस शापोवालोव तीसरे दौर में पहुंच गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement