ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का सवाल- जडेजा ऑलराउंडर, चहल बॉलर- ये कैसा कन्कशन सब्स्टीट्यूट

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को हरफनमौला रवींद्र जडेजा के कन्कशन विकल्प बताया जा सकता है..?

Advertisement
Matthew Wade and Moises Henriques (Getty) Matthew Wade and Moises Henriques (Getty)

aajtak.in

  • केनबरा,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • हेनरिक्स बोले- विकल्प उसी खिलाड़ी की तरह होना चाहिए
  • 'आईसीसी का नियम ठीक है, कन्कशन विकल्प होना चाहिए'
  • '... हम कन्कशन विकल्प नियम पर सवाल उठा रहे हैं'

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को हरफनमौला रवींद्र जडेजा के कन्कशन विकल्प बताया जा सकता है, जिन्होंने भारत को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.

चहल ने 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी.

Advertisement

हेनरिक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगी थी और उनके सिर में चोट लगी होगी. एक फैसला किया गया क्योंकि उनके सिर पर चोट लगी थी और उनका विकल्प लाया गया. हमें इसमें कोई शक नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन क्या यह खिलाड़ी के समान का विकल्प था? यह सवाल है. जडेजा एक हरफनमौला हैं और वह अपनी बल्लेबाजी कर चुके थे. चहल पूरी तरह से गेंदबाज हैं.’

देखें: आजतक LIVE TV 

हेनरिक्स ने भारतीय पारी के दौरान 22 रन देकर 3 विकेट हासिल करने के बाद 30 रनों की पारी भी खेली. उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि वह न तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कन्कशन विकल्प नियम पर सवाल उठा रहे हैं और न ही भारत के विकल्प मांगने के अधिकार पर.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी का नियम ठीक है, कन्कशन विकल्प होना चाहिए. हम विकल्प लाने के फैसले के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ एक चीज कह रहे हैं कि विकल्प उसी खिलाड़ी की तरह होना चाहिए.’

यह पूछने पर कि विकल्प नियम के लिए और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि कैसे विकल्प लाने का फैसला लिया जाता है, मैं इन चीजों में शामिल नहीं हूं. ऐसा करने के लिए डॉक्टर मौजूद हैं और ये फैसले लेना हमारा काम नहीं है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement