वॉर्नर, मैक्सवेल, कमिंस समेत 7 ऑस्ट्रेलियाई IPL खिलाड़ी विंडीज-बांग्लादेश दौरे से बाहर

आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सात क्रिकेटरों ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे से नाम वापस ले लिया है. ये दोनों दौरे साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम माने जा रहे हैं.

Advertisement
Glenn Maxwell and David Warner (Getty) Glenn Maxwell and David Warner (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों दौरों के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 से 24 जुलाई के बीच 5 टी20 और 3 वनडे खेलेगी
  • बांग्लादेश के 5 टी20 मैचों के दौरे की अभी पुष्टि नहीं हुई है

आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सात क्रिकेटरों ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे से नाम वापस ले लिया है. ये दोनों दौरे साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम माने जा रहे हैं. टीम 28 जून को वेस्टइंडीज रवाना होगी.

डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने विभिन्न कारणों से इस दौरे से बाहर रखे जाने का अनुरोध किया है, जबकि स्टीव स्मिथ को कोहनी की चोट से उबरने के लिए आराम दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक बयान में यह जानकारी दी.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों दौरों के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ से 24 जुलाई के बीच पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी. बांग्लादेश के पांच टी20 मैचों के दौरे की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

कमिंस, मैक्सवेल, वॉर्नर, स्टोइनिस और रिचर्डसन आईपीएल स्थगित होने के बाद पिछले महीने ही होटल में पृथकवास से निकले हैं. इससे पहले वे एक सप्ताह मालदीव में थे क्योंकि भारत से यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंध लगा दिया था.

जेसन बेहरेनडोर्फ, मोइजेस हेनरिक्स और रिले मेरेडिथ आईपीएल टीमों का हिस्सा होने के बावजूद दौरे पर जाने को तैयार हो गए हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि इन खिलाड़ियों के उपलब्ध नहीं होने से वे निराश हैं, लेकिन उनके फैसले का सम्मान करते हैं .

ऑस्ट्रेलियाई टीम -

Advertisement

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कैरी, डेन क्रिश्चियन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, बेन मैक्डरमॉट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्विपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.

रिजर्व: नाथन एलिल्स, तनवीर संघा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement