विजेंदर सिंह ने अर्नेस्ट अमुजु को हराया, लगातार 10वीं फाइट जीते

इस समय डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम विजेंदर ने राजस्थान रंबल के नाम से आयोजित हुए इस मैच में अपने विपक्षी खिलाड़ी को पूरे 10 राउंड तक चले मुकाबले में मात देते हुए लगातार 10वां मुकाबला जीता.

Advertisement
विजेंदर सिंह (फोटो- आईओएस बॉक्सिंग) विजेंदर सिंह (फोटो- आईओएस बॉक्सिंग)

रणविजय सिंह

  • जयपुर,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार सवाई मान सिंह स्टेडियम में अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन करते हुए अपना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब का बचाव किया. इस तरह उन्हें अभी तक पेशेवर सर्किट में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है. इस जीत से विजेंदर ने पेशेवर सर्किट में लगाता 10वहीं जीत दर्ज की.

इस समय डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम विजेंदर ने राजस्थान रंबल के नाम से आयोजित हुए इस मैच में अपने विपक्षी खिलाड़ी को पूरे 10 राउंड तक चले मुकाबले में मात देते हुए लगातार 10वां मुकाबला जीता. बत्तीस वर्ष के ओलंपिक कांस्य पदकधारी मुक्केबाज का अभी तक पेशेवर करियर में सफर शानदार रहा है.  

Advertisement

पहले राउंड को छोड़कर विजेंदर पूरे समय अमुजु पर हावी रहे. पहले दौर में दोनों ने सतर्क शुरूआत की, कुछ मुक्कों को छोड़कर दोनों ने एक दूसरे की शैली को पढ़ने की कोशिश की. यह घाना के मुक्केबाज की पिछले 26 मुकाबलों में तीसरी हार है. इससे पहले उन्होंने 23 विपक्षियों को नॉक आउट किया है. विजेंदर को सर्वसहमति से विजेता घोषित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement