विजेंदर सिंह ने आमिर खान की चुनौती स्वीकार की

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान से भिड़ने को तैयार हैं और उन्होंने भारत में मुकाबले की इस मुक्केबाज की पेशकश स्वीकार करते हुए कहा कि इससे देश में इस खेल को काफी फायदा होगा.

Advertisement

सबा नाज़

  • मैनचेस्टर,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान से भिड़ने को तैयार हैं और उन्होंने भारत में मुकाबले की इस मुक्केबाज की पेशकश स्वीकार करते हुए कहा कि इससे देश में इस खेल को काफी फायदा होगा.

आमिर की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए विजेंदर ने कहा, 'मैं आमिर खान की चुनौती स्वीकार करता हूं और मुझे यकीन है कि इस मुकाबले से हमारे देश में मुक्केबाजी को बड़ा फायदा होगा.' उन्होंने कहा, 'हम दोनों का वजन वर्ग अलग है इसलिए हमें देखना होगा कि आमिर वजन बढ़ाता है या मुझे घटाना पड़ता है. मैंने पिछले साल ही पेशेवर करियर शुरू किया है और अब तक सिर्फ चार मुकाबले लड़े हैं.'

Advertisement

विजेंदर ने कहा, 'आमिर खान के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार होने में मुझे एक साल लग सकता है. मुझे यकीन है कि इस मुकाबले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. फिलहाल मेरा ध्यान 30 अप्रैल को कापर बॉक्स एरेना में मातियोज रोयेर के खिलाफ मुकाबले पर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement