सीपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए महज 100 डॉलर दिएः माल्या

मुश्किलों में घिरे व्यवसायी विजय माल्या ने दावा किया है कि उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर टी20 लीग में एक फ्रेंचाइजी ‘बारबाडोस ट्राइडेंट्स’ खरीदने के लिए महज 100 डॉलर दिए थे.

Advertisement
विजय माल्या विजय माल्या

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

मुश्किलों में घिरे व्यवसायी विजय माल्या ने दावा किया है कि उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर टी20 लीग में एक फ्रेंचाइजी ‘बारबाडोस ट्राइडेंट्स’ खरीदने के लिए महज 100 डॉलर दिए थे. माल्या ने यूनाईटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद छोड़ने से पहले फरवरी में सीपीएल टीम खरीदी थी, इसके बाद उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी नियंत्रण गंवा दिया. माल्या पिछले महीने भारत छोड़ गए थे जबकि लेनदार बैंक उनसे 9,000 करोड़ रुपये की वसूली करने की कोशिश में लगे थे.

Advertisement

विजय माल्या ने बताया कि उन्होंने अन्य शेयरधारकों के साथ मिलकर किस तरह बारबाडोस ट्राइडेंट्स 100 डॉलर में खरीदी. माल्या ने दावा किया, ‘हर किसी ने मेरे सीपीएल टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स खरीदने के बारे में बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया. यह ऐसी संपत्ति थी जो सिर्फ 100 डॉलर में खरीदी गई थी.’

माल्या ने साथ ही कहा कि फ्रेंचाइजी को चलाने का खर्चा करीब 20 लाख डॉलर होगा. उन्होंने कहा, ‘टीम खरीदने के बाद मेरे और अन्य शेयरधारकों के ऊपर टूर्नामेंट में भाग लेने की प्रतिबद्धता भी थी. सीपीएल में भागीदारी के लिए पैसे की जरूरत होती. इसलिए मैं बारबाडोस सरकार के पास गया और मैंने कहा कि मुझे उनके सहयोग की जरूरत है. मैं प्रधानमंत्री से मिला और सरकार ने मुझे मदद की सहमति दी लेकिन मैंने टीम खरीदने के लिए सिर्फ 100 डॉलर दिए थे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement